मेजरगंज(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के अखरडीहा गांव में रविवार की रात एक शिक्षक ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. मौके से फरार हो गया. चौकीदार से सोमवार की सुबह मिली सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह एएवसआइ उदय कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचे. मामले की तहकीकात की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Advertisement
मेजरगंज में शिक्षक ने पत्नी को गला दबा कर मार डाला
मेजरगंज(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के अखरडीहा गांव में रविवार की रात एक शिक्षक ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. मौके से फरार हो गया. चौकीदार से सोमवार की सुबह मिली सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह एएवसआइ उदय कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचे. मामले की तहकीकात की. शव को पोस्टमार्टम के […]
इस संबंध में मृतका सीता देवी (35) के पिता बेला थाना के सौरभर गांव निवासी राम ईश्वर सिंह ने स्थानीय थाने में पुत्री की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पति शिक्षक सिंघेश्वर महतो तथा उसके पिता भिखारी महतो सहित अन्य दो अज्ञात को आरोपित किया है. प्राथमिकी में बताया है कि 18 साल पूर्व हिंदू रीति-रिवाज से उनकी पुत्री की शादी सिंघेश्वर से हुई थी, जिससे उसके तीन पुत्र हैं. सिंघेश्वर ने उसकी पुत्री का जेवर लेकर बेच दिया. जेवर की मांग करने पर उसकी पुत्री से मारपीट करता था.
इसी बीच सिंघेश्वर का किसी बीए की छात्रा से प्रेम-प्रसंग चलने लगा. वह उससे शादी करना चाहता है, जिसका विरोध उसकी पत्नी कर रही थी. इसी बात को लेकर उसने पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी.
प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह का कहना है कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे, तो शव को आंगन में रखा पाया. घर में दूसरा कोई नहीं मिला, सभी फरार थे. पूरे घर की तलाशी ली गयी, लेकिन कहीं भी रस्सी अथवा हत्या से जुड़ी वस्तु नहीं मिली. जबकि मृतका के गले में रस्सी से कसे जाने का गहरा निशान था, जिससे प्रथमदृष्टया गले में रस्सी का फंदा कस कर हत्या किया जाना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा. बहरहाल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement