11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पुिलस पोस्ट को बनाया जा रहा थाना

सीतामढ़ी : स्थानीय जंकशन पर स्थित रेल पुलिस पोस्ट(पीपी) अब थाना में बदल जायेगा. सीतामढ़ी रेल पुलिस पोस्ट को थाना में बदलने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अगले कुछ महीनों में यह नया थाना का रूप लेगा. इसको लेकर विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जा रहा है. रेल थाना बनने के बाद अब […]

सीतामढ़ी : स्थानीय जंकशन पर स्थित रेल पुलिस पोस्ट(पीपी) अब थाना में बदल जायेगा. सीतामढ़ी रेल पुलिस पोस्ट को थाना में बदलने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अगले कुछ महीनों में यह नया थाना का रूप लेगा.

इसको लेकर विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जा रहा है. रेल थाना बनने के बाद अब किसी घटना की प्राथमिकी के लिए दरभंगा का दौड़ नहीं लगाना पड़ेगा. सनहा से लेकर यहां प्राथमिकी तक दर्ज की जायेगी.
थाना बनने के बाद पुलिस अधिकारियों से लेकर जवानों तक की नये सिरे से तैनाती की जायेगी. रेल थाना बनने के बाद इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को इसकी थानेदारी दी जायेगी. कुछ वर्ष पूर्व ही रेल पुलिस के लिए भवन निर्माण को मंजूरी दी गयी थी.
उक्त मंजूरी मिलने के बाद नया थाना भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उक्त भवन को आधुनिक स्वरूप से तैयार किया जायेगा. इसके अलावा जवानों के लिए अलग से बैरक का निर्माण भी किया जायेगा. नये थाना भवन में थानाध्यक्ष कक्ष से लेकर महिला व पुरुष हाजत, सरिस्ता कक्ष, आगंतुक कक्ष से लेकर अन्य कई कक्षों का निर्माण किया जायेगा.
थाना अपग्रेड के बाद यहां दर्ज होगी एफआइआर : सीतामढ़ी रेल थाना के अधीन सीतामढ़ी में दरभंगा की तरफ से पुपरी, मुजफ्फरपुर की तरफ से रून्नीसैदपुर तथा रक्सौल की तरफ से बैरगनिया को पुलिस पोस्ट बनाया गया है. उक्त पोस्ट के अधीन आनेवाले हॉल्ट व स्टेशन को शामिल किया जायेगा. इन हॉल्ट व स्टेशन के आसपास घटित होनेवाली घटनाओं की प्राथमिकी रेल थाना, सीतामढ़ी में दर्ज की जा सकेगी. मालूम हो कि वर्तमान में सीतामढ़ी रेल पुलिस पोस्ट दरभंगा रेल थाना के अधीन कार्यरत है. पूर्व में नक्सली व आतंकियों गतिविधियों को लेकर रेल पुलिस के स्तर पर सुरक्षा की कवायद शुरू की गयी है. जिसमें कई पीपी को थाना में अपग्रेड किया जा रहा है.
कवायद शुरू
इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को मिलेगी थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी
पद सृजन के बाद पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
जवानों के लिए अलग तैयार होगा पुलिस बैरक
तैयार कर लिया गया है मैप
वर्तमान थाना को अपग्रेड कर दिया गया है. जीआरपी थाना भवन निर्माण की प्रक्रिया के तहत जमीन की जांच कर मैप तैयार कर लिया गया है. जल्द ही भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. रेल एसपी के आदेश के बाद यहां प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगा.
तपेश्वर प्रसाद, रेल थानाध्यक्ष, सीतामढ़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें