सीतामढ़ी : स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को डुमरा हवाई मैदान में मुख्य झंडोत्तोलन का कार्यक्रम हुआ. जिला के प्रभारी मंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने तिरंगा फहराया. इससे पहले डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह एवं एसपी विकास वर्मन के साथ मंत्री श्री शर्मा ने परेड का निरीक्षण किया. मौके पर मंत्री ने समारोह को संबोधित भी किया.
Advertisement
सीतामढ़ी बना है पहला कालाजार मुक्त जिला : मंत्री
सीतामढ़ी : स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को डुमरा हवाई मैदान में मुख्य झंडोत्तोलन का कार्यक्रम हुआ. जिला के प्रभारी मंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने तिरंगा फहराया. इससे पहले डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह एवं एसपी विकास वर्मन के साथ मंत्री श्री शर्मा ने परेड का निरीक्षण किया. मौके पर […]
उन्होंने जिले में चलायी जा रही केंद्र व राज्य सरकार की कुछ योजनाओं का जिक्र किया और उसकी उपलब्धियों से सबों को अवगत कराया. जिला का ओडीएफ घोषित होने समेत अन्य उपलब्धियों के लिए उन्होंने जिला प्रशासन के साथ ही आम जनता की प्रशंसा की. कहा, यह पहला जिला है, जहां पॉलीथिन के उत्पादन, खरीद व बिक्री के साथ ही उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है. कार्यक्रम के बाद मंत्री श्री शर्मा ने ‘स्वच्छ सीतामढ़ी’ एवं ‘कालाजार मुक्त सीतामढ़ी’ के संदेश से लैस गुब्बारा उड़ाया.
उत्कृष्ट कार्य का मिला सम्मान: कार्यक्रम में मंत्री व डीएम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया. इससे पूर्व दो स्वतंत्रता सेनानी क्रमशः राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं सियाराम गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. उन दोनों के अलावा जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें क्रमशः डॉ वरुण कुमार, डीएमओ डॉ आरके यादव, जिला समन्वयक प्रदीप कुमार, जेडएसबीपी के गुरुरत्नम्, फीडबैक फाउंडेशन के लखवेंद्र, सोनबरसा बीडीओ निरंजन कुमार, डीसी अंकुर, डीडीए प्रभात कुमार, डुमरी कला के स्वच्छता कार्यकर्ता शशिभूषण सिंह, आंगनबाड़ी सेविका नूतन कुमारी व संजीव पाठक शामिल है.
सीतामढ़ी पॉलीथिन मुक्त जिला : सुरेश शर्मा
ये रहे मौजूद: समारोह में विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक डॉ रंजू गीता, जिप अध्यक्ष उमा देवी, डीडीसी प्रभात कुमार, एडीएम ब्रजकिशोर सदानंद, जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, प्रो उमेश चंद्र झा, नगर पंचायत अध्यक्ष विमला सिन्हा थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement