रीगा : प्रखंड को पूर्ण रूप से ओडीएफ बनाने को लेकर आम लोगों को जागरूक करने की कवायद के दौरान गुरुवार को डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह अधिकारियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरान किया.
Advertisement
शौचालय उपयोग की दी नसीहत
रीगा : प्रखंड को पूर्ण रूप से ओडीएफ बनाने को लेकर आम लोगों को जागरूक करने की कवायद के दौरान गुरुवार को डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह अधिकारियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरान किया. इस दौरान उन्होंने पंछोर, रेवासी, कुशमारी व भगवानपुर समेत अन्य गांवों में पहुंच कर दर्जनों महिला व […]
इस दौरान उन्होंने पंछोर, रेवासी, कुशमारी व भगवानपुर समेत अन्य गांवों में पहुंच कर दर्जनों महिला व पुरुषों से बातचीत की. उन्होंने अपने घर समेत आसपास की सफाई से होने वाले फायदों से उन्हें अवगत कराते हुए शौचालय निर्माण की नसीहत दी. खास कर शौचालय विहीन परिवार के लोगों को शीघ्र शौचालय बनाने की बात कही. कहा, इस मद में राशि की कमी नहीं है. निर्माण व जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शीघ्र अनुदान की राशि का भुगतान उनके बैंक खाता में करा दिया जायेगा. साथ ही इस दौरान पूर्व से निर्मित शौचालयों के स्थिति की समीक्षा की गयी.
इसी क्रम में रीगा चीनी मिल के यार्ड में खुले में शौच कर रहे दर्जनों व्यक्ति को हिरासत में लेकर खुले में शौच न करने की बाबत उन्हें कड़ी चेतावनी दी गयी. साथ ही इससे होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए अपने घर में शौचालय निर्माण करा कर उपयोग करने की बात कही गयी. मौके पर डीएम श्री सिंह के अलावे डीडीसी प्रभात कुमार, एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद, बीडीओ राहुल कुमार, रेवासी पंचायत के मुखिया अनिल कुमार मंडल व वार्ड सदस्य भोला साह समेत दर्जनों अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement