ओडीएफ lसीतामढ़ी ने रचा इतिहास
Advertisement
आक्रोश देख प्रशासन को हटना पड़ा पीछे एक दिन में खोद डाले 1.10 लाख गड्ढे
ओडीएफ lसीतामढ़ी ने रचा इतिहास सीतामढ़ी : सूबे का पहला ओडीएफ जिला घोषित कराने के लिए डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत ‘गड्ढा खोदो, शौचालय बनाओ’ अभियान के तहत जिले के विभिन्न हिस्सों में […]
सीतामढ़ी : सूबे का पहला ओडीएफ जिला घोषित कराने के लिए डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत ‘गड्ढा खोदो, शौचालय बनाओ’ अभियान के तहत जिले के विभिन्न हिस्सों में ग्रामीणों ने सोमवार को एक दिन में 1.10 लाख गड्ढा खोद डाले. सबसे अधिक रून्नीसैदपुर में 20,773 व सबसे कम परसौनी प्रखंड में 15 गड्ढे खोदे गये. यह विश्व रिकार्ड है. इससे पूर्व सबसे अधिक झारखंड के सिमडेगा में 65 हजार गड्ढे खोद कर लिम्का बुक में नाम दर्ज करा चुका है. पूरे उत्साह के साथ डीएम ने डुमरा के पुनौरा गांव के वार्ड नंबर 11 महादलित टोला में जनप्रतिनिधियों
एक दिन में
के साथ मिल कर चार घरों में गड्ढा खोद कर अभियान का शुभारंभ किया. अभियान को गति देने के लिए मौके पर सांसद रामकुमार शर्मा, विधायक अमित कुमार टुन्ना, गायत्री देवी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, डीडीसी प्रभात कुमार व बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने भी कुदाल चलाये.
अब तक 249 पंचायतें हुई हैं ओडीएफ
जिले की 273 में से अब तक 249 पंचायतें ओडीएफ घोषित कर दी गयी हैं. शेष 24 पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने का काम अंतिम चरण में है. बेलसंड अनुमंडल, परसौनी, मेजरगंज, परिहार व नानपुर प्रखंड पूर्व में ओडीएफ घोषित हो चुके हैं. 9 जून की रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के तहत निर्माण कराये गये शौचालयों की संख्या 3,13,745 है. जिसके विरुद्ध अब तक 1,99,846 शौचालय काे जियो टैगिंग कराया गया है.
सांसद, विधायक, प्रमुख व मुखिया
ने भी चलायी कुदाल
रून्नीसैदपुर में 20,773 व सबसे कम परसौनी प्रखंड में मात्र 15 गड्ढे
फोटो नंबर 20, गड्ढा खोदते डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह
अब तक प्रखंडवार निर्माण कराये गये शौचालय
प्रखंड शौचालय की संख्या
बैरगनिया 11173
बाजपट्टी 17207
बथनाहा 19524
बेलसंड 10745
बोखरा 13667
चोरौत 8194
डुमरा 34221
मेजरगंज 12229
नानपुर 21238
परिहार 32066
परसौनी 11923
पुपरी 13354
रीगा 24263
रून्नीसैदपुर 30535
सोनबरसा 22334
सुप्पी 13733
सुरसंड 17339
पूर्व में निर्मित शौचालयों का भुगतान सात दिनों में करने का निर्देश दिया गया है. सात दिनों के अंदर खोदे गये 1.10 लाख गड्ढों पर शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. शौचालय को नीला रंग से पेंट करा कर जिले को ब्लू सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा. पूर्व में निर्मित शौचालय का भुगतान जियो टैगिंग से किया जा रहा है. अब तक 50 हजार से अधिक का भुगतान कर दिया गया है. बचे हुए शौचालय का भुगतान सात दिन के अंदर कर दिया जायेगा.
डाॅ रणजीत कुमार सिंह, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement