सामान्य सुविधा केंद्र के हाइटेक मशीन से तैयार होंगी चमड़े
Advertisement
डायन छपरा, डायन कोठी, डिहठी, पोखडभिंडा, मऊमहादेव के चर्म शिल्पीकार को मिलेगा रोजगार
सामान्य सुविधा केंद्र के हाइटेक मशीन से तैयार होंगी चमड़े की विभिन्न सामग्रियां सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा प्रखंड के डायन छपरा में एक करोड़ 41 लाख की लागत से चर्म उद्योग कलस्टर की स्थापना को लेकर कार्रवाई जारी है. इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा उद्योग निदेशालय को डीएसआर अनुमोदित कर भेजी गयी है. कलस्टर यूनिट […]
की विभिन्न सामग्रियां
सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा प्रखंड के डायन छपरा में एक करोड़ 41 लाख की लागत से चर्म उद्योग कलस्टर की स्थापना को लेकर कार्रवाई जारी है.
इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा उद्योग निदेशालय को डीएसआर अनुमोदित कर भेजी गयी है. कलस्टर यूनिट का संचालन और रख-रखाव रविदास चर्म उद्योगी सहकारी संस्थान द्वारा किया जायेगा. यह एक सामान्य सुविधा केंद्र होगी जहां आसपास के गांवों के चर्म शिल्पकार अपने उत्पाद के निर्माण में हाइटेक मशीन के उपयोग कर सकेंगे.
उत्पाद की बढ़ेगी क्वालिटी, मिलेगा रोजगार
चर्म उद्योग कलस्टर के निर्माण से डायन छपरा के आसपास के गांवों के चर्म शिल्पीकार को रोजगार का बेहतर अवसर प्राप्त होगा. इस इलाके के डायन छपरा, डायन कोठी, डिहटी, मऊमहादेव, पोखरभिंडा आदि गांवों में चर्म शिल्पीकारों की अधिक संख्या है. चर्म उद्योग से संबंधित कामगार छोटे स्तर पर सामग्री का निर्माण करते हैं. वे जूता, चप्पल, पर्स और बैग का निर्माण करते आ रहे हैं जो वर्तमान की मांग के अनुरूप नहीं हो पाती है. कलस्टर यूनिट में स्थापित हाईटेक मशीन से ये चर्म शिल्पीकार अपने उत्पाद का क्वालिटी वर्तमान मांग के अनुसार रख सकेंगे. इसकी स्थापना से जहां रोजगार के अवसर बढ़ेगे वहीं चर्म शिल्पीकार को अपने उत्पाद की खपत के लिए भी चिंता नहीं होगी. रविदास संस्थान क्वालिटी के साथ ही उत्पाद के खपत में भी कामगारों को संगठित कर सहयोग करेगी.
चलाया जा रहा बनो उद्यमी अभियान
विभाग की यह महत्वाकांक्षी योजना क्षेत्र विशेष के कामगारों को घर पर ही संगठित कर रोजगार एवं बाजार उपलब्ध कराने की है. इस प्रकार के यूनिट से स्थानीय कामगारों को मानक स्तर पर उत्पादन करने में सहयोग मिलती और उनके उत्पाद की मांग भी बड़ी कंपनियां करती है. कामगारों को मानक स्तर पर उत्पाद तैयार करने को लेकर विभाग द्वारा भी प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन दिया जाता है. इसी कार्यक्रम को लेकर सरकार द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर बनों उद्यमी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कामगारों और उद्यमी को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण एवं सरकारी सहयोग को लेकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाती है.
विनय कुमार मल्लिक, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, सीतामढ़ी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement