29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की हत्या कर शव को बांस पर लटकाया

बथनाहाः थाना के सुगरहियां देवी स्थान स्थित अधवारा तटबंध के समीप गांव के महादलित महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान गांव के राजेंद्र राउत की करीब 25 वर्षीया पुत्री सुलेखा देवी के रूप में की गयी. सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकला तो गला साड़ी के फंदे […]

बथनाहाः थाना के सुगरहियां देवी स्थान स्थित अधवारा तटबंध के समीप गांव के महादलित महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान गांव के राजेंद्र राउत की करीब 25 वर्षीया पुत्री सुलेखा देवी के रूप में की गयी. सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकला तो गला साड़ी के फंदे से लटका उक्त शव देख कर अचानक ग्रामीणों की चीख निकल गयी.

देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया. पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विशाल आनंद घटना स्थल पर पहुंच जायजा लिया. विभिन्न दृष्टिकोण से फोटोग्राफी करा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता राजेंद्र राउत मेहतर का बयान दर्ज किया गया हैं. जिसमें सोनबरसा थाना के रजवाड़ा मुसहरनिया गांव निवासी बच्च चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी को आरोपित किया गया हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं. आरोपित पति की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं.

मृतका का पिता राजेंद्र राउत व भाई मुकेश राउत ने पुलिस को बताया कि आरोपित संतोष चौधरी का सुरगहिया में ननिहाल हैं. वह बराबर यहां आकर अपने नाना विंदेश्वर चौधरी के घर रहता था. इसी दौरान करीब ठाई-तीन वर्ष पूर्व संतोष का संपर्क उसकी पुत्री सुलेखा से हुई व दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. करीब ठाई साल पूर्व सुलेखा की शादी तय हुई तो वह अपने प्रेमी संतोष के साथ रात को भाग कर शादी कर ली. काफी दिनों तक नहीं आयी. बाद में दादा-दादी के पास आने-जाने लगी थी.वर्तमान में मृतका सुलेखा गर्भवती थी और वह कुछ दिनों से सुरगहिया में थी. मंगलवार को संतोष रात्रि करीब आठ बजे सुलेखा को घर चलने के लिए कहा, तो परिजन द्वारा सुबह जाने की बात कही गयी, परंतु संतोष नहीं माना और सुलेखा को लेकर चला गया.

घटना के बाद देर रात को वह अपने साला मुकेश राउत के मोबाइल पर फोन कर बताया कि वह उसकी बहन की हत्या कर दी है, सुबह पता चल जायेगा. मुकेश उस वक्त अपने ससुराल बथनाहा में था. बताया कि संतोष की बात पर उसे यकीन नहीं हुआ, परंतु सुबह घटना की पुष्टि होने पर उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें