डीडीसी ने की कार्रवाई
Advertisement
175 रोजगार सेवकों से जवाब तलब, वेतन भुगतान पर रोक
डीडीसी ने की कार्रवाई डुमरा : मनरेगा के तहत जिले में 16907 सक्रिय मजदूरों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग नहीं किये जाने को लेकर 175 पंचायतों के पंचायत रोजगार सेवकों से जवाब-तलब करते हुए अप्रैल माह के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश संबंधित पीओ को दिया गया है. उक्त कार्रवाई डीडीसी प्रभात कुमार […]
डुमरा : मनरेगा के तहत जिले में 16907 सक्रिय मजदूरों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग नहीं किये जाने को लेकर 175 पंचायतों के पंचायत रोजगार सेवकों से जवाब-तलब करते हुए अप्रैल माह के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश संबंधित पीओ को दिया गया है. उक्त कार्रवाई डीडीसी प्रभात कुमार ने किया है.
उन्होंने इस कार्रवाई से डीएम व ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को अवगत कराया है. बताया गया है कि गत 20 से 26 फरवरी के बीच जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में बैठक कर एक सप्ताह के अंदर पंचायतों के सभी सक्रिय मजदूरों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जिले में 16907 मजदूरों का आधार सीडिंग नहीं हो पाया है.
इसको लेकर डीडीसी ने सभी पीओ को दो दिनों के अंदर 95 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले 175 पीआरएस से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है.
आधार सीडिंग में 12 पंचायत अव्वल
शत प्रतिशत आधार सीडिंग में जिले के 12 पंचायत अव्वल हुआ है.
इसमें डुमरा के मधुबन, मेहसौल गोट, पुनौरा पूर्वी व रंजीतपुर पूर्वी तो पुपरी के आवापुर दक्षिणी, रुन्नीसैदपुर के अथरी व सैदपुर मध्य, सुरसंड के रधाउर, श्रीखंडी भिठ्ठा पूर्वी, सुरसंड पश्चिमी, पूर्वी व उत्तरी पंचायत में सभी सक्रिय मजदूरों का आधार सीडिंग कर दी गयी है.
इन पीआरएस पर होगी कार्रवाई
जिले के जिन पंचायतों के पीआरएस इस कार्रवाई के जद में आये हैं. उनमें डुमरा के बेरवास, माधोपुर रौशन व चक राजोपट्टी पंचायत तो रीगा के रेवासी, भवदेपुर, रीगा प्रथम व द्वितीय, सिरौली द्वितीय, पोसुआ पटनिया, भगवानपुर, बुलाकीपुर, गणेशपुर बभनगामा, कुष्मारी, शहबाजपुर, सिराहि व अन्हारी पंचायत शामिल है. इसी तरह बथनाहा के सिंगरहिया, बथनाहा पश्चमी, मौदह, सहियारा, दिघ्घी, कमलदह, हरपुर बलहा, नरहा, रुपौली रुपहारा, रनौली, पंडौल उर्फ़ पंथपाकड़, मटियार कला, शाहपुर शीतलपट्टी व मझौलिया, सुरसंड के पठनपुरा, कररवाना, बिररख, अमाना, कोरीयाही, श्रीखंडी भिठ्ठा पश्चिमी व बघारी, रुन्नीसैदपुर के महेशा फरकपुर, गंगवारा बुजुर्ग, मधौलशानि, प्रेमनगर, बुलंदपुर, महिंदवारा,
बघारी, मानिकचौक पश्चमी व उत्तरी, थुम्मा, ओलीपुर सरहचीया, बलुआ, खड़का, रुन्नीसैदपुर उत्तरी, देवनाबुजुर्ग, बहिलवारा उर्फ़ गाढ़ा, गुर्दा उर्फ़ गौशनगर, गिद्धा फुलवरिया व बरहेता, बेलसंड के सौली रुपौली, डुमरा, कंसार, लोहासी, पताही, पचनौर, भंडारी व जाफरपुर, परसौनी के परसौनी खिरोधर, मदनपुर, परशुरामपुर, देमा, कठोर, गिसारा व परसौनी मैलवार, सुप्पी के अख्त्ता उत्तरी, बभनगामा रमनगरा, मोहिनी मंडल, हरपुर पिपरा, घरवारा, ससौला, मनियारी, कोठियाराय व बड़हरवा, बैरगनिया के परसौनी, पचटकी यदु, नंदवाड़ा, जमुआ, मुशाचक, मेजरगंज के बसबिट्टा, पचहरवा, रतनपुर, डुमरीकला, खैरवा व कुआरी मदन, परिहार के बेतहा, धनहा, परसंडी, मानिकपुर मुशहरनिया, बेला मछपकौनि, सुतिहारा, बाया, धरहरवा संझौली, परिहार दक्षिणी व उत्तरी, नरंगा उत्तरी व दक्षिणी, महादेवपट्टी, सिरसिया, लहुरिया, भेड़रहिया, परसा, विशनपुर, कन्हमा व बबुरवन,
बाजपट्टी के बर्री फुलवरिया, मदारीपुर, बाजपट्टी, बेलहिया, माधोपुर, हुमायूंपुर, हरपुरवा, मधुबन बसहा पश्चमी व पूर्वी, मधुरापुर, पिपराही, बाजितपुर, बनगाव दक्षिणी व उत्तरी, पटदौरा, बाचोपट्टी नरहा, रसलपुर व पचरानिमाहि, बोखड़ा के खड़का बसंत उत्तरी, बोखड़ा, सिंघाचौड़ी, बनौल, कुरहर, पोखरैरा, बाजितपुर भाउर व चकौती, चोरौत के भंटबाड़ी, चोरौत उत्तरी, पश्चमी व पूर्वी, परिगामा, बर्री बेहटा व यदुपट्टी, नानपुर के जानीपुर, पंडौल बुजुर्ग, गौड़ी, दररि, नानपुर दक्षिणी, कौड़िया रायपुर, सिरसी, भदीयन, गौड़ा, बिरार व मोहिनी, पुपरी के गंगटी, बाजितपुर बौरा, गाढा, भिठ्ठा धरमपुर, बछारपुर व रामनगर बेदौल, सोनबरसा के मढ़िया, बगहा, मधेसरा, भलुआहा, पुरानदाहा पूर्वी व पश्चिमी, जयनगर, सिंघवाहिनी, मड़पा, विशनपुर, इंदरवा, पिपरा परसाइन, खापखोपराहा व दोस्तिया पंचायत शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement