Advertisement
मुजफ्फरपुर के दो साइबर अपराधी धराये, दो फरार
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को शहर के रिंग बांध स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एटीएम बदलकर साइबर फ्रॉड करने वाले दो अपराधियों को धर दबोचा. जबकि, दो अन्य अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. पकड़ा गया दोनों बदमाश मुजफ्फरपुर जिले के […]
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को शहर के रिंग बांध स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एटीएम बदलकर साइबर फ्रॉड करने वाले दो अपराधियों को धर दबोचा. जबकि, दो अन्य अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा.
पकड़ा गया दोनों बदमाश मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा भारती गांव निवासी विशाल कुमार व शेखर कुमार है. दोनों ने पुलिस को भागे हुए बदमाशों की पहचान अपने ही गांव निवासी दीपक कुमार व मधुबन गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में करायी है. सर्कल इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर व नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गोपनीय सूचना मिल रही थी कि एटीएम हेराफेरी कर साइबर क्राइम को अंजाम देने के उद्देश्य से दूसरे जिले के कुछ अपराधी शहर में आया है.
सूचना के आलोक में पुलिस ने योजना बनाकर शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाना शुरू किया. सोमवार की सुबह सरस्वती विद्या मंदिर के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस क्रम में एक बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जबकि, दो अपराधी भागने में कामयाब रहा. बताया कि दोनों के पास से बाइक समेत विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड व चोरी की दो मोबाइल जब्त किया गया. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई व वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
कार्ड बदल कर लाखों की निकासी करने की बात कबूली
इंस्पेक्टर श्री कुंवर ने बताया कि अपराधियों ने पूछताछ में मेहसौल स्थित एक्सिस व एसबीआइ तथा आजाद चौक स्थित एक एटीएम समेत अन्य एटीएम से कई एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को लाखों का चूना लगाने की बात स्वीकार किया है. साथ ही अपने गैंग के अन्य कई साथियों का नाम भी बताया है, जिसके आधार पर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर अपराधियों की धड़-पकड़ करने की कोशिश शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों का एक ग्रुप है, जो समय-समय पर आकर साइबर क्राइम के
जरिये लोगों को चूना लगाता है.
अपराधियों के पास से विभिन्न बैंकों
के 20 एटीएम कार्ड, चोरी के दो मोबाइल व बाइक जब्त
पूर्व में कई एटीएम कार्डधारियों को लगा चुके चूना, साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement