थाना क्षेत्र के चोटाही गांव की घटना
Advertisement
चोटाही में विवाहिता की हत्या शव जलाया
थाना क्षेत्र के चोटाही गांव की घटना रीगा : थाना क्षेत्र के चोटाही गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता की हत्या कर शव जलाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका कमलेश देवी के चाचा डुमरा थाना क्षेत्र के भवप्रसाद गांव निवासी सत्यनारायण राय ने गुरुवार को […]
रीगा : थाना क्षेत्र के चोटाही गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता की हत्या कर शव जलाने का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में मृतका कमलेश देवी के चाचा डुमरा थाना क्षेत्र के भवप्रसाद गांव निवासी सत्यनारायण राय ने गुरुवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मृतका के पति रामबली राय, ससुर हरिनंदन राय, जेठ राम संयोग राय, जवाहर राय, देवर बृजकुमार राय, गोतनी मनछिया देवी, जाउत राधाकृष्ण राय, संजय कुमार, अजय कुमार, ग्रामीण सुरेंद्र राय, सत्येंद्र राय, रामलखन महतो एवं मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र राय को आरोपित किया है. मृतका शरीर से नि:शक्त थी. मृतका के चाचा ने बताया कि वह अपनी भतीजी के तबीयत का हाल-चाल जानने चोटाही पहुंचा था. वहां कुछ ग्रामीणों से पता चला कि 22 अप्रैल की रात कमलेश देवी की हत्या कर शव जला दिया गया है. स्थानीय मुखिया तथा चौकीदार को जब सूचना दिया गया तो उक्त लोग किसी प्रकार का सहयोग करने से इनकार कर गये.
जानकारी के अनुसार, डुमरा थाना क्षेत्र के भवप्रसाद गांव निवासी सत्यनारायण राय की भतीजी कमलेश देवी की शादी छह वर्ष पूर्व चोटाही गांव निवासी हरिनंदन राय के पुत्र रामबली राय के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था.
लड़की पक्ष से छह लाख का जेवर तथा अन्य सामान उपहार स्वरूप दिया गया था. इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे. दहेज में बराबर दो लाख की मांग की जा रही थी. कमलेश को कोई संतान नहीं था. रास्ते से हटाने के लिए हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव जला दिया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि जांच कर गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement