रून्नीसैदपुर ,सीतामढ़ीः थाना क्षेत्र के कोआही से मंगलवार की रात उत्पाद विभाग ने छापामारी कर एक टैंकर कच्च स्पिरिट बरामद किया. इस मामले में टैंकर चालक समेत दो को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक अविनाश कुमार, उत्पाद निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, अभय कुमार व सहायक अवर निरीक्षक कामेश्वर मिश्र ने उक्त छापामारी की. उक्त कच्च स्पिरिट रीगा से लाया गया था.
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि महेशा-फरकपुर पंचायत के मुखिया रामबाबू सहनी के कोआही स्थित आवास पर छापामारी की गयी, जहां से एक टैंकर (बीआर 06 जी- 8971) में लदा 12000 लीटर अवैध कच्च स्पिरिट बरामद किया गया. मौके से टैंकर चालक बेतिया निवासी छोटेलाल व मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के नंदकिशोर सहनी को पकड़ा गया है.