सीतामढ़ीः बिहार क्रिकेट संघ, पटना के तत्वावधान में वर्ष 2013-14 का हेमन ट्रॉफी पुल सी का क्रिकेट मैच 18 मई को डुमरा स्टेडियम में सीतामढ़ी एवं शिवहर के बीच सुबह छह बजे से खेला जायेगा. सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के मानद सचिव श्याम किशोर प्रसाद ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले की टीम के गठन के लिए एक चयन प्रतियोगिता 17 मई को प्रात: छह बजे से डुमरा मैदान में चयन समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित होगा.
इच्छुक खिलाड़ी अपना मूल प्रमाण पत्र एवं दो फोटो के साथ चयन में भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि अंडर-19 एवं अंडर-16 क्रिकेट खिलाड़ी भी चयन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. जल्द हीं महिला क्रिकेट टीम के गठन के लिए ट्रायल की घोषणा की जायेगी.