दो देसी कट्टा, तीन कारतूस, चाकू व चोरी की दो बाइक बरामद
सीतामढ़ी : एसपी द्वारा गठित स्पेशल टीम ने बुधवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर लूट की योजना बनाते आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक चाकू तथा चोरी की दो बाइक बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में नगर के प्रतापनगर मोहल्ला निवासी मुकेश सिंह का पुत्र अनीश सिंह, ढेंग निवासी समीर कुमार सिह का पुत्र दिव्यांशु कुमार उर्फ निकाल,
रीगा थाना के दोहरा गांव निवासी अजय कुमार सिंह का पुत्र पुष्पेश कुमार उर्फ बाबूल कुमार, बैरगनिया निवासी अजय सिंह का पुत्र अमर परासर उर्फ राणा सिंह, मेजरगंज थाना के कंसारा गांव निवासी दशरथ सिंह का पुत्र आनंद कुमार उर्फ गोलू, सहियारा थाना के पुरनहिया गांव निवासी अनिल कुमार झा का पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ हैप्पी झा, नगर थाना के खैरवा गांव निवासी जगदीश ठाकुर का पुत्र धीरज सिंह एवं बैरगनिया थाना के मोतीपुर निवासी संजय कुमार झा का पुत्र भारतेंदू कुमार झा शामिल है.
एसपी हरि प्रसाथ एस ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गिरफ्तार सभी अपराधी लूट, चोरी, वाहन लूट समेत अन्य आपराधिक घटनाओं में सक्रिय थे. इसमें धीरज व राणा सिंह पूर्व के शराब कांड में जेल जा चुका है. सभी के लूट की योजना बनाने की सूचना मिली थी. प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र मौजूद थे.