सीतामढ़ी : नगर के सटे राजोपट्टी वार्ड संख्या-13 में मंगलवार की देर रात अचानक लगी आग में 10 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गया. जिसमें गैरेज, कपड़े की दुकान, चाय-नाश्ता की दुकान सहित कई अन्य घरों में रखें समान पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया. पीड़ितों में राजोपट्टी निवासी अब्दुल हकीम, इम्तियाज अंसारी, शफीक राईन, अमित कुमार, महमूद अंसारी, तराना खातून, लुकमान अंसारी शामिल है. पीड़ितों ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब एक बजे अचानक गैरेज में आग लग गयी.
देखते ही देखते वह कई दुकान को अपने चपेट में ले लिया. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा फायर ब्रिगेड दस्ता के साथ मौके पर पहुंचे. पांच फायर ब्रिगेड गाड़ी के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी के दौरान दो गैस सिलेंडर का विस्फोट भी हुआ. अगलगी में 10 लाख से अधिक की संपत्ति जल गया. पीड़ित लोगों ने मेहसौल ओपी को एक आवेदन दिया है.