सीतामढ़ी : प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को शहर के गोयनका कॉलेज के परिसर में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्रमशः जिला जज बजरंगी शरण, सांसद राम कुमार शर्मा, डीआइजी अनिल कुमार सिंह, लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, प्रमुख स्मिता कुमारी व मुखिया नीतू जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. यह लगातार सातवां वर्ष है, जब सुधी पाठकों व श्रोताओं के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.
ठहाकों से गूंजा शहर का गोयनका कॉलेज परिसर
सीतामढ़ी : प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को शहर के गोयनका कॉलेज के परिसर में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्रमशः जिला जज बजरंगी शरण, सांसद राम कुमार शर्मा, डीआइजी अनिल कुमार सिंह, लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, प्रमुख स्मिता कुमारी व मुखिया नीतू जायसवाल ने संयुक्त […]
खास बात यह है कि हर वर्ष दूसरे जिले से कवि सम्मेलन शुरू होता था, लेकिन इस बार मां जानकी की जन्म धरती सीतामढ़ी से इसका आगाज हुआ है. विभिन्न जिलों
ठहाकों से गूंजा
के बाद नरकटियागंज में समापन होना है. मौके पर जिला जज श्री शरण ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की. उन्होंने कहा, आज समाज में चारों तरफ निराशा का भाव हो गया है. ऐसे वातावरण में कवि सम्मेलन का आयोजन बेहतर बात है. कवियों की सराहना करते हुए जिला जज ने कहा कि ये वो मधुकर हैं, जो फूल की तलाश में कांटों का चुभन महसूस करते है. श्री बजरंगी ने अपनी एक रचना ‘ कविता का कोई रंग नहीं होता’ सुनायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement