सीतामढ़ीः सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के दो बूथों पर पुनर्मतदान होगा. जिला प्रशासन की ओर से दो बूथों पर पुनर्मतदान कराने की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग से की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ प्रतिमा ने गुरुवार को बताया कि आयोग से दो बूथों पर पुनर्मतदान की अनुशंसा की गयी है.
जिन दो बूथों पर पुनर्मतदान की गयी है, उनमें रून्नीसैदपुर प्रखंड के बूथ नंबर-11 व बथनाहा प्रखंड के बूथ नंबर-224 शामिल हैं.क्यों आयी पुनर्मतदान की नौबत . बता दें कि रून्नीसैदपुर प्रखंड के मानिक चौक गांव के बूथ नंबर-11 का स्थल बगैर सूचना के बदल दिया गया था. यह काम पीठासीन पदाधिकारी ने किया था. इससे क्षुब्ध होकर वहां के वोटरों ने बुधवार को वोट का बहिष्कार कर दिया था. रून्नीसैदपुर बीडीओ तारकेश्वर रजक ने वस्तुस्थिति की जांच कर डीएम को रिपोर्ट दी थी. इधर, बथनाहा प्रखंड के बथनाहा पश्चिमी टोला के रामनगर के बूथ नंबर- 224 पर पुलिस की गोली से एक वोटर की मौत हो गयी थी. घटना के बाद काफी बवाल मचा था.