13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत को आमंत्रण देता वंशी चाचा सेतु के एप्रोच पथ का रेन कट

बैरगनिया : बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ के वंशी चाचा सेतु के दोनों साइड के एप्रोच पथ में बना रेनकट मौत को आमंत्रण दे रहा है. इस रेन कट में फंस कर अब तक कई वाहन जहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वहीं, कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं तो कई जख्मी भी हो चुके हैं. दु:खद […]

बैरगनिया : बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ के वंशी चाचा सेतु के दोनों साइड के एप्रोच पथ में बना रेनकट मौत को आमंत्रण दे रहा है. इस रेन कट में फंस कर अब तक कई वाहन जहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. वहीं, कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं तो कई जख्मी भी हो चुके हैं. दु:खद यह है कि अब तक इस ओर न तो पुल निर्माण निगम का ध्यान गया है व न ही स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की.

करीब साल भर से बना रेन कट धीरे- धीरे व चौड़ी होती जा रही है.
हाल ही में एक बाइक सवार इसमें गिर कर घायल हो चुके थे. वहीं, छह माह पूर्व पीडीएस का खाद्यान लेकर सीतामढ़ी से बैरगनिया आ रही एक ट्रक इस रेन कट में फंस कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इस दुर्घटना में ट्रक का चालक व उप चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. हाल ही में इस रेन कट के समीप बाइक सवार ने बचने के दौरान बेंगाही के उमेश राउत को ठोकर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो चुकी थी. बावजूद इस रेन कट का मरम्मत अब तक नहीं हो सका है.
वंशी चाचा सेतु से करीब 100 मीटर की दूरी पर नव निर्मित लक्ष्मीपुर एसएसबी बीओपी कैंप के समीप बना रेन कट अब इतनी चौड़ी व भयावह हो चुकी है कि पहली बार रात के अंधेरे में अगर तीव्र गति से कोई वाहन यहां से गुजरे तो उसे रेन कट के चपेट में आना निश्चित है. बताया जा रहा है कि वंशी चाचा सेतु निर्माण के समय निर्माण कंपनी को पुल निर्माण के साथ- साथ दोनों ओर करीब तीन किलोमीटर एप्रोच पथ भी बनाना था व इसका मेंटेनेंस भी करना था, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. पिछले अगस्त महीने में आयी विनाशकारी बाढ़ व मूसलधार बारिश ने एप्रोच पथ की सूरत व बिगाड़ दी. स्थानीय लोगों की शिकायत पर सीओ कार्यालय द्वारा आपदा के नाम पर जहां-तहां मिट्टी गिरा कर खाना पूर्ति कर ली गयी, पर करीब आधा दर्जन जगहों पर बना रेन कट अब भी मौत को दावत दे रही है. पुल निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक ब्रजमोहन कुमार, रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, बिहार नव निर्माण सेना के संस्थापक विकास जायसवाल, जदयू नेता अरुण आदर्श ने डीएम से मामले को गंभीरता से लेते हुये इस पथ पर बने जान लेवा रेन कट की मरम्मती शीघ्र कराये जाने की मांग की है.
कई लोग गवां चुके जान तो कई हो चुके हैं जख्मी
साल भर से बना रेन कट धीरे- धीरे व हो रहा चौड़ा
न बनी सड़क, न मेंटेनेंस पर हुआ काम
जल्द होगी मरम्मत
इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी बीडीओ अंजना कुमारी ने बताया कि मामले में रेन कट की मरम्मती के लिए संबंधित विभाग को प्रपोजल भेजा गया है. एक बार पुन: रिमाइंडर भेज कर मरम्मत की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें