ईमानदारी का संकल्प. अनुशासन में रह कर परेड करने पर पुलिस कप्तान ने की सिपाहियों की प्रशंसा
Advertisement
प्रशिक्षण प्राप्त 228 सिपाहियों को दिलायी गयी शपथ
ईमानदारी का संकल्प. अनुशासन में रह कर परेड करने पर पुलिस कप्तान ने की सिपाहियों की प्रशंसा ड्यूटी के दौरान लोगों के मौलिक अधिकारों का रहे ध्यान : आइजी प्रशिक्षण में प्रथम श्रेणी प्राप्त सिपाही राजीव, अमृत व सोनू सम्मानित डुमरा : स्थानीय सिपाही प्रशिक्षण केंद्र सह पुलिस केंद्र मैदान, सीमरा में शुक्रवार को पारण […]
ड्यूटी के दौरान लोगों के मौलिक अधिकारों का रहे ध्यान : आइजी
प्रशिक्षण में प्रथम श्रेणी प्राप्त सिपाही राजीव, अमृत व सोनू सम्मानित
डुमरा : स्थानीय सिपाही प्रशिक्षण केंद्र सह पुलिस केंद्र मैदान, सीमरा में शुक्रवार को पारण परेड का आयोजन किया गया, जिसमें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र 2016-17 में शामिल 228 नव नियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को शपथ दिलायी गयी.
मौके पर मुख्य अतिथि सह आइजी सुनील कुमार ने कहा कि आज से नवनियुक्त सिपाहियों का दायित्व बढ़ जायेगा. अब ये नियमित सिपाही के श्रेणी में आ गये है. उन्होंने वाह्य व आंतरिक विषयों का प्रशिक्षण अनुशासन के साथ संपन्न कराने के लिए एसपी व अनुदेशकों की प्रशंसा की. कहा कि पुलिस का प्रशिक्षण ईमानदारी व अनुशासन का होता है. आइजी श्री कुमार ने सिपाहियों को ड्यूटी के दौरान नागरिकों को प्रदत्त मौलिक अधिकारों का ध्यान रखने का सुझाव दिया.
मानव शृंखला में करे सहयोग: समारोह के दौरान आइजी ने परेड में शामिल सिपाहियों को समाज विरोधी कार्यों व कुरीतियों से दूर रहने को कहा. उन्होंने 21 जनवरी को राज्यव्यापी अभियान के तहत बनायी जाने वाली मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की. कहा, पुलिस का काम सहयोग से होता है. आइजी ने विधि-व्यवस्था व आइपीसी से संबंधित विभिन्न धाराओं व महत्वपूर्ण पहलुओं की भी जानकारी दी.
सम्मानित किये गये पुलिसकर्मी: प्रशिक्षण में शामिल 282 सिपाहियों में 158 समस्तीपुर व 124 दरभंगा जिला बल के थे. इनमें तीन सिपाहियों को प्रशिक्षण के दौरान अन्त: विषय व बाह्य विषय में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर आइजी श्री कुमार के अलावा विशिष्ट अतिथि सह डीआइजी अनिल कुमार सिंह, डीएम राजीव रौशन व एसएसबी के कमांडेंट एचबीके सिंह ने प्रतिक चिह्न व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. इनमें दरभंगा जिला बल के सिपाही राजीव रंजन व अमृत राज तो समस्तीपुर के सिपाही सोनू कुमार पंडित शामिल है. अन्त: विषय व ओवर ऑल में राजीव रंजन एवं वाह्य विषय ओवर ऑल में सोनू कुमार को दो-दो प्रमाण-पत्र मिले.
परेड की सराहना
एसपी हरि प्रसाथ एस ने सिपाहियों के परेड की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जिस धैर्य व ईमानदारी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया. उसका परिणाम परेड में अनुशासन के साथ देखने को मिला. मुख्यालय डीएसपी राजवंश सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. मौके पर एएसपी अभियान संदीप कुमार नीरज, एसपी पंकज कुमार, कमांडेंट नवीन कुमार, द्वितीय सेनानायक संतोष कुमार, सदर एसडीओ सत्येंद्र कुमार, एसडीपीओ डाॅ कुमार वीर धीरेंद्र, सुरभ सुमन, लोक अभियोजक अरूण कुमार सिंह, उप कमांडेंट शंकर सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement