नानपुर : गांव-घर की समस्याओं से अवगत होने के लिए जिले के विभिन्न पंचायत में ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ताकि जनसमस्याओं को सामने लाकर समाधान की दिशा में जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट हो सके.
Advertisement
बिजली के क्षेत्र में तेजी से काम करने की जरूरत
नानपुर : गांव-घर की समस्याओं से अवगत होने के लिए जिले के विभिन्न पंचायत में ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ताकि जनसमस्याओं को सामने लाकर समाधान की दिशा में जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट हो सके. इस क्रम में नानपुर प्रखंड के मझौर पंचायत में कार्यक्रम का […]
इस क्रम में नानपुर प्रखंड के मझौर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत के मुखिया मोहम्मद सऊद समेत के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामिणों ने मुखर होकर अपनी बातों को रखा.
पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामिणों ने कहा कि हाल के वर्षों में विकास कार्य तो हुए हैं, लेकिन बहुत सारी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. खासतौर पर पंचायत में कुछ पक्की सड़क का निर्माण हुआ है. बिजली के क्षेत्र में तेजी से काम करने की जरूरत है. ताकि लोगों को ढ़िबरी युग से छुटकारा मिल सके.
पंचायत एक नजर
जनसंख्या : 11500 है
मतदाता : 8100
मध्य विद्यालय : 2
मदरसा : 2
मंदिर : 4
मसजिद : 9
वार्ड : 15
पुस्तकालय : नहीं
स्वास्थ्य केंद्र : नहीं
बोले जनप्रतिनिधि
पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी सह समाजसेवी मनोज कुशवाहा बताते है कि पंचायत में बिजली की समस्या का समाधान पूरी तरह नहीं हो रहा है. महमदपुर गांव के लोग आज भी बांस-बल्ला के सहारे बिजली जला रहे हैं. जिला के सांसद रामकुमार शर्मा का गृह प्रखंड रामकुमार शर्मा है, इस कारण लोगों को तेजी से विकास कार्य की उम्मीद थी. जो नहीं हो पा रहा है.
वार्ड सदस्य मोहम्मद एकराम बताते हैं कि सरकार द्वारा नल-जल योजना चलाया गया हैं. इससे अच्छा तो घर-घर में चापाकल की सुविधा दे देनी चाहिए.
सरपंच जफीर अंसारी बताते हैं कि इस पंचायत में ग्राम कचहरी नहीं होने के कारण पंचायत के मामलों को सुलझाने के लिए बैठक का आयोजन करने में काफी दिक्कत होती है. कागजात वगैरह रखने में भी परेशानी होती है. अगर पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो जाता तो पंचायत के मामलों को सुलझाने में तेजी आती.
बोले मुखिया
मुखिया मोहम्मद सऊद बताते हैं सरकार द्वारा कार्यान्वित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आमलोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. छोटे-बड़े कामों के लिए ग्रामीणों को प्रखंड व अंचल कार्यालय का कई दफा चक्कर काटना पड़ता है. योजनाओं को समय पर जरूरतमंदों तक पहुंचाने को लेकर जिला प्रशासन को गंभीर होना चाहिए.
ग्रामीण मेराज अंसारी समेत अन्य बताते है कि पंचायत में पक्की सड़क का निर्माण हुआ है, लेकिन नासी-नाला के अभाव में कई वार्ड में घर का पानी सड़कों पर बहता है. विभिन्न पेंशन योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement