चार बैंक लूटकांडों में दो लोगों
Advertisement
बैंकों में सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था नहीं
चार बैंक लूटकांडों में दो लोगों की हो चुकी है हत्या सीतामढ़ी : उत्तर बिहार में बैंक लूट व साइबर क्राइम की घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है. आये-दिन लूट की वारदाताें को देखने के बाद भी जिले के बैंक व एटीएम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं दिख रहे है. गुरुवार को समस्तीपुर […]
की हो चुकी है हत्या
सीतामढ़ी : उत्तर बिहार में बैंक लूट व साइबर क्राइम की घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है. आये-दिन लूट की वारदाताें को देखने के बाद भी जिले के बैंक व एटीएम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं दिख रहे है.
गुरुवार को समस्तीपुर के यूको बैंक में लूट की घटना के बाद प्रभात पड़ताल में बैंकों में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला. अधिकांश बैंक में सीसीटीवी कैमरा में तकनीकी खराबी की जानकारी छन कर सामने आयी. इसी प्रकार कई एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं दिखे. जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव स्थित बौद्धि स्थान के पास पीएनबी के डुमरीकला शाखा के प्रबंधक रामस्वार्थ राम की हत्या कर 22 लाख रुपये लूट लिये थे. यह घटना जून 2013 की है.
इससे पूर्व 2010 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अन्हारी शाखा के गार्ड की हत्या कर कैश बॉक्स लूट ली गयी थी. वर्ष 2017 में पुपरी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पटाखा छोड़ कर अपराधियों ने कैश काउंटर से रुपया लूट लिया था. लापरवाही का आलम यह है कि एसपी के स्तर से मदद लेने की बात कहने के बाद भी अधिकांश बैंक बगैर सूचना के मोटी रकम एक जगह से दूसरे जगह स्थानांतरित कर लेती है.
जिले में कुल 156 बैंक: जिले में कुल 156 बैंक कार्यरत है. जिसमें राष्ट्रीयकृत बैंकों की 94, प्राइवेट बैंक की 4, ग्रामीण बैंक की 47 व सहकारिता बैंक की 11 शाखा शामिल है. जिसमें शहरी क्षेत्र में 37 व ग्रामीण क्षेत्र में 119 बैंक है. इसी प्रकार एटीएम की संख्या 133 है.
बोले अग्रणी बैंक प्रबंधक: विजय कुमार का कहना है कि बैंक की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किया जाता है. खासतौर पर सीसीटीवी कैमरा को चालू रखना प्राथमिकता है. शहरी क्षेत्र के कुछ बैंक में सुरक्षा गार्ड भी है. कुछ बैंकों ने प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी के माध्यम से गार्ड रखा है. शाखा प्रबंधक किसी समस्या को लेकर जिला प्रशासन से मदद ले सकते है.
बोले सर्किल इंस्पेक्टर
मुकेश चंद्र कुंवर बताते है कि एसपी के स्तर से सभी शाखा प्रबंधक को एक जगह से दूसरे जगह मोटी रकम स्थानांतरित करने पर स्थानीय पुलिस को सूचना देने का निर्देश दिया जा चुका है, लेकिन अधिकांश बैंक बगैर सूचना के राशि स्थानांतरित कर लेते है. ऐसे में किसी तरह के अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है. हालांकि पुलिस समय-समय पर बैंकों के समीप गश्ती करती रहती है.
मुकेश चंद्र कुंवर, सर्किल इंस्पेक्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement