सीतामढ़ीः एसपी पंकज सिन्हा ने डीएम से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 15 शस्त्रधारकों के शस्त्र का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की है. जिन शस्त्रधारकों के खिलाफ अनुशंसा की गयी है, उन पर आपराधिक मामले हैं और मामले को एसपी ने गंभीर माना है.
साथ ही आशंका व्यक्त की है कि लोस चुनाव में ऐसे लोग शस्त्र का दुरूपयोग कर सकते हैं. इस लिहाज से पहले शस्त्र को थाना में जमा कराया जाये और फिर लाइसेंस को रद्द किया जाये. शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 17(3) डी के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.