डुमरा : राज्य परियोजना परिषद के निर्देश पर स्थापना डीपीओ ने बथनाहा प्रखंड के मध्य विद्यालय नरहा जगदर में पदस्थापित सहायक शिक्षक प्रेम कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया.
निलंबन अवधि में श्री मिश्रा को बीइओ कार्यालय परिहार में पदस्थापित किया गया है. बताया गया है कि श्री मिश्रा जब राज्य परियोजना में पदस्थापित थे तो आरटीआइ के तहत आवेदक को गलत सूचना दिये थे.