11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में गोभी चुराने के आरोप में दिव्यांग की पीट पीटकर हत्या, पढ़ें

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढी जिले के परिहार थाना अंतर्गत खोपरहिया गांव के गोभी चुराने के आरोप में एक दिव्यांग की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. सीतामढ़ी सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी वीर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक का नाम दुलार राय :55: है. उन्होंने बताया कि गत रविवार […]

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढी जिले के परिहार थाना अंतर्गत खोपरहिया गांव के गोभी चुराने के आरोप में एक दिव्यांग की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. सीतामढ़ी सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी वीर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक का नाम दुलार राय :55: है. उन्होंने बताया कि गत रविवार को राय की उनके गांव के लोगों ने ही गोभी चुराने के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ मृतक के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है.

मात्र गोभी चुराने को लेकर हुई इस घटना की चर्चा चारों ओर चल रही है. लोगों का कहना है कि इंसानियत एकदम से समाप्त हो गयी है. भला एक गोभी के लिए कैसे कोई किसी की जान ले सकता है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और वह आरोपी परिवार को जल्द-जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है. सीतामढ़ी में हुई इस घटनाकीपूरे जिले में चर्चा हो रही है. वहीं कुछ लोग इस हत्या का दूसरा कारण भी बता रहे हैं, जो सामने नहीं आ रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामलेपर नजर बनाये हुए है.

यह भी पढ़ें-
बिहार : छठ पूजा में हवाई टिकटों के दाम आसमान पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें