सीतामढ़ीः डुमरा प्रखंड की मेहसौल पूर्वी पंचायत स्थित ग्रीन पार्क के खेल मैदान में अख्तर हुसैन रहमानी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ. इसमें रहमानिया स्टार मेहसौल की टीम ने खेलाफतबाग क्रिकेट क्लब, सीतामढ़ी को चार विकेट से शिकस्त दी. खास बात कि यह मैच रात में हुआ. दुधिया रौशनी में खेल प्रेमियों मैच का लुफ्त उठाया. आतिशबाजी के साथ मैच का शुभारंभ हुआ.
विधिवत उद्घाटन रहमानिया युवा एकता कमेटी के अध्यक्ष मो अरमान अली ने किया. खेलाफत बाग की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवर में मात्र 60 रन बना कर ऑल आउट हो गयी, जबकि रहमानिया स्टार के खिलाड़ियों ने 10 ओवर में पांच विकेट खो कर निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया. रहमानिया के कप्तान मो रेजाउल्ला को मैन ऑफ द मैच तो मो अमन अकरम को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब समिति के अध्यक्ष मो इस्लाम ने दिया. विजेता टीम को अध्यक्ष मो अरमान अली ने तो उप विजेता टीम को सचिव मो मोनू ने कप दिया.