सीतामढ़ी/बैरगनिया : 30 सितंबर को सामाजिक आयोजन के दौरान पुलिस-पब्लिक झड़प के बाद से 3 अक्टूबर तक बैरगनिया आक्रोश की आग में जलता रहा. हालांकि बुधवार से इलाका सामान्य है. दुकान व बाजार खुल गये है. वहीं आम जिंदगी पटरी पर है. इसी बीच कानून को हाथ में लेकर विधि व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है.
एक ओर जहां महिलाओं की पिटाई के मामले में सीतामढ़ी महिला थाने में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, वहीं दूसरी ओर आरोपी जवानों को बैरगनिया थाने से हटा दिया गया है. जबकी बैरगनिया थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने थाने में गुरूवार को दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें 47 को नामजद किया है. साथ हीं एक हजार अज्ञात को आरोपित किया है.
भाजपा के जिला मंत्री समेत नौ पर प्राथमिकी
बैरगनिया. थाना क्षेत्र के जमुआ पकड़िया में पुलिस द्वारा महिलाओं की बेरहमी से पिटाई मामले के विरोध में बैरगनिया शहर को बंद करने, सड़क जाम करने, पुलिस पर पथराव करने व कन्हौली पुलिस पर हमला करने के मामले में गुरूवार को बैरगनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, भाजपा के नगर महामंत्री प्रमोद महतो, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, भाजपा के जिला मंत्री मोहन सिंह, डुमरवाना निवासी रौशन सहनी, भूषण बिहारी, हरिनारायण साह, भकुरहर निवासी दीपक कुमार श्रीवास्तव व वार्ड 15 नोनिया टोला निवासी वासकित महतो समेत नौ को नामजद किया गया है. वहीं 500 अज्ञात को भी आरोपित किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपितों द्वारा एक मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने के विरोध में तीन अक्टूबर को बैरगनिया में सड़क जाम कर व टायर जलाकर आवागमन को बाधित किया गया था. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस के साथ गाली-गलौज करते हुए रोड़ेबाजी की गयी थी. आरोपितों ने बैरगनिया पहुंची कन्हौली थाना के गाड़ी में भी तोड़फोड़ की थी. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने पुष्टि करते हुये बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गयी है.
अफवाहों पर न दें ध्यान : शुक्ला : सीतामढ़ी : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विमल शुक्ला ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वह अफवाहों पर कोई ध्यान न दें. बुधवार को मुख्य प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कुछ शरारती तत्व जिले के सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने के लिए तरह-तरह के अफवाह फैला रहे हैं. उन अफवाहों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाये. उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बनाये रखने की बात कही. साथ हीं जिले के सभी राजनीतिक दल, मीडियाकर्मी के सहयोग तथा जिला प्रशासन की तत्परता के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि हर जगह शांति व्यवस्था कायम है.
इलाके में सशस्त्र बल तैनात, अधिकारी कर रहे कैंप
सामाजिक आयोजन के दौरान 30 सितंबर को जमुआ-पकड़िया में हुआ था पुलिस पर हमला
2 अक्तूबर की रात आरोपियों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस ने की थी महिलाओं की बेरहमी से पिटाई
तीन अक्तूबर को बैरगनिया शहर व जमुआ में लोगों ने सड़क जाम कर काटा था बवाल
पुलिस ने किया था लाठीचार्ज
महिलाओं की पिटाई का डीएम-एसपी ने दिया था जांच का आदेश
महिला थाने में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी
पकड़िया गांव में पुलिस पर हमला व बैरगनिया शहर में सड़क जाम कर प्रदर्शन के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
47 नामजद, एक हजार अज्ञात भी आरोपित