12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख चंदा नहीं देने पर लोडर को जलाया

बैरगनिया : सीमा पार नेपाल के महोत्तरी जिले के बर्दीवास नगरपालिका वार्ड नंबर दो स्थित कंक्रीट उद्योग के वैक्यूम लोडर में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. आगजनी के बाद लोडर जल कर पूरी तरह नष्ट हो गया. सोनामाई कंक्रीट उद्योग के संचालक प्रदीप खड़का ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब डेढ़ दर्जन […]

बैरगनिया : सीमा पार नेपाल के महोत्तरी जिले के बर्दीवास नगरपालिका वार्ड नंबर दो स्थित कंक्रीट उद्योग के वैक्यूम लोडर में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. आगजनी के बाद लोडर जल कर पूरी तरह नष्ट हो गया.

सोनामाई कंक्रीट उद्योग के संचालक प्रदीप खड़का ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब डेढ़ दर्जन की संख्या में आये बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क कर लोडर में आग लगा दी. बगल में सो रहे मजदूरों ने आगजनी की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग के बाद घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
उद्योग के प्रबंधक ने बताया कि लोडर के टंकी में एक सौ तीस लीटर डीजल होने के चलते आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करना पड़ा. बताया जा रहा है कि इस इलाके में आठ कंक्रीट उद्योग का संचालन हो रहा है. निकाय चुनाव में खड़े दलों के प्रत्याशियों के समर्थक उनलोगों से चुनाव खर्च के नाम पर 10 लाख रुपये बतौर चंदा मांगा जा रहा था. इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताने पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. बर्दीवास के डीएसपी प्रवीण पोखरेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आगजनी में शामिल अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इससे पहले भी इसी इलाके के गौशाला नगर पालिका व सर्लाही में बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया गया था. आगजनी की इस घटना में करीब 60 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. 18 सितंबर को होने वाली निकाय चुनाव से पहले हुई आगजनी व बम विस्फोट की घटना के बाद इलाके में दहशत व भय का माहौल कायम हो गया है.
घटना नेपाल के मोहतरी जिले
के बर्दीवास वार्ड नंबर दो की
निकाय चुनाव प्रत्याशियों के समर्थकों ने मांगा था चंदा
आगजनी से 60 लाख का नुकसान, इलाके में दहशत का माहौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें