11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपन्न लोगों को तरजीह, गरीबों को किया वंचित

बथनाहा : बाढ़ राहत सूची में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा काफी गड़बड़ी किये जाने का मामला लगातार सामने आ रहा है.विभिन्न पंचायतों से शिकायत मिल रही है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा समर्थकों वोट बैंक की राजनीति के चलते संपन्न लोगों का नाम सूची में जोड़ दिया गया है और उचित बाढ़ पीड़ितों व गरीब-गुरबों का नाम सूची […]

बथनाहा : बाढ़ राहत सूची में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा काफी गड़बड़ी किये जाने का मामला लगातार सामने आ रहा है.विभिन्न पंचायतों से शिकायत मिल रही है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा समर्थकों वोट बैंक की राजनीति के चलते संपन्न लोगों का नाम सूची में जोड़ दिया गया है और उचित बाढ़ पीड़ितों व गरीब-गुरबों का नाम सूची से गायब कर दिया गया है. इसको लेकर प्रखंड कार्यालय में शिकायत करनेवालों की लगातार भीड़ उमड़ रही है. करीब हर पंचायत में जनप्रतिनिधियों को कोसा जा रहा है. जानकारी के अनुसार लोगों के गुस्सा को देखते हुए कई पंचायतों के जनप्रतिनिधि इन दिनों पंचायत से गायब मिल रहे हैं.

तुरकौलिया, नरहा, हरपुर भलहा, रुपौली-रुपहारा, रनौली, बथनाहा पूर्वी व पश्चिमी समेत अधिकांश पंचायतों से प्रखंड व अंचल प्रशासन को यही शिकायत मिल रही है कि संपन्न परिवारों का नाम बाढ़ राहत सूची में दर्ज है, लेकिन कई गरीब-मजलूम उचित बाढ़ पीड़ितों का नाम सूची में दर्ज नहीं किया गया है. इससे वंचित लोगों में पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा है.
किसी मुगालते में न रहे पंचायत प्रतिनिधि, सीओ: इस संबंध में बीएओ सह प्रभारी सीओ अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें भी इस बात की सूचना मिल रही है कि सर्वे सूची में दर्ज गड़बड़ी की गयी है, लेकिन वंचित गरीब परिवार के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. जिन उचित लोगों का नाम सूची में नहीं है. दावा करने पर जांच कर ऐसे लोगों को राहत जरूर मुहैया कराया जाएगा. साथ ही अवैध लाभुकों का नाम पता चलने पर ऐसे लोगों को राहत से वंचित किया जाएगा. पंचायत जनप्रतिनिधि किसी मुगालते में न रहे. यदि उनके द्वारा गलत किया जाता है तो उन पर कार्रवाई तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें