11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 हजार नहीं िमलने पर दर्ज की प्राथमिकी

ऑडियो वायरल. रीगा थाने के दारोगा पर शराब कारोबारी से साठगांठ का आरोप सीतामढ़ी/रीगा : लावारिश हालत में मिली शराब के मामले में िरश्वत नहीं िमलने पर रीगा पुिलस ने लक्ष्मण साह नाम के व्यक्ति को आरोपित बना दिया. थाने के दारोगा ने मोबाइल पर कॉल कर उससे एक लाख रुपये की मांग की. 25 […]

ऑडियो वायरल. रीगा थाने के दारोगा पर शराब कारोबारी से साठगांठ का आरोप

सीतामढ़ी/रीगा : लावारिश हालत में मिली शराब के मामले में िरश्वत नहीं िमलने पर रीगा पुिलस ने लक्ष्मण साह नाम के व्यक्ति को आरोपित बना दिया. थाने के दारोगा ने मोबाइल पर कॉल कर उससे एक लाख रुपये की मांग की. 25 हजार में बात तय हुई, लेकिन समय पर रिश्वत नहीं मिली, तो लक्ष्मण साह को आरोपित बना थाने में मामला दर्ज करा दिया. इस बीच दारोगा और लक्ष्मण साह के बीच बातचीत की िरकार्डिंग डीएम व एसडीपीओ सदर तक पहुंच गयी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मामला एक माह से ज्यादा पुराना है.
25 हजार नहीं
दो अगस्त को रीगा मिल चौक स्थित महावीर मंदिर के पास बंद पड़े कटघरे के नीचे से दो बोरा नेपाली सौफी शराब पुलिस ने बरामद की थी. लावारिश हालत में शराब िमली थी. मामले में अवर निरीक्षक नीरज कुमार यादव के बयान पर गोविंद फंदह गांव निवासी लक्ष्मण साह, संग्राम फंदह निवासी मनजीत पासवान व प्रमोद पासवान के खिलाफ तीन अगस्त को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
प्राथमिकी दर्ज करने से पहले अवर निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने आरोपित लक्ष्मण साह से मोबाइल पर फोन िकया और बातचीत की. इस संबंध में रीगा थानाध्यक्ष ललन कुमार और आरोिपत दारोगा नीरज कुमार से बात करने की कोिशश की गयी, लेिकन दोनों से बात नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष ने दो बार फोन नहीं उठाया, जबकि तीसरी बार फोन काट िदया.
दारोगा व आरोपित के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल
सीडीपीओ ने कहा, गंभीर मामला संज्ञान में आने पर करेंगे कार्रवाई
आरोिपत दारोगा से नहीं हो
सकी बातचीत
अब तक मेरे संज्ञान में मामला नहीं आया है, अगर ऐसा हुआ है, तो यह गंभीर बात है, मामले की शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, एसडीपीओ, सीतामढ़ी सदर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें