सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाइवे पर प्रेमनगर के पास बाइक सवार अपराधियों ने डुमरा के आरएसएस कॉलेज के लिपिक कृष्ण कुमार झा (28) की गोली मार कर हत्या कर दी. वह रून्नीसैदपुर के मनिका चौक के रहनेवाले थे. घटना बुधवार को दोपहर एक बजे की है.
कृष्ण कुमार अपने घर से बाइक नंबर बीआर 30 एक्स 9319 पर सवार होकर सीतामढ़ी शहर जा रहे थे. बाइक सवार बदमाशों ने कृष्ण कुमार झा चार गोलियां मारीं. इनमें दो मिसफायर कर गयी. जबकि एक गोली उसके सिर व दूसरी गोली सीने में लगी. इससे मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद बदमाश सीतामढ़ी की ओर भाग निकले. घटना से नाराज लोगों ने हाइवे जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
सूचना मिलते
दिनदहाड़े काॅलेज िलपिक
ही एसपी हरि प्रसाथ एस, रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष शिव नारायण पासवान व लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये. एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत करायाव शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मौके से दो मिसफायर गोली, एक खोखा, एक मोबाइल व मृतक की बाइक जब्त की है.
रून्नीसैदपुर में प्रेमनगर के पास हुई घटना
बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
घटना के बाद सड़क जाम कर लोगों ने किया हंगामा
एसपी ने मौके पर पहुंच की जांच
पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के निजी सचिव स्व राम कुमार झा का पुत्र था कृष्ण कुमार झा
डुमरा के आरएसएस महिला कॉलेज में लिपिक के पद पर था तैनात
ससुरालवालों पर हत्या का आरोप: घटना की वजहों का पता नहीं चल सका है. हालांकि ग्रामीणों ने मृतक के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. बता दें कि मृतक के पिता रामकुमार झा पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के निजी सचिव थे. पांच साल पूर्व समाहरणालय के पास वाहन की ठोकर से उनकी मौत हो गयी थी. हालांकि परिजनों ने ठोकर मार कर उनकी हत्या का आरोप लगाया था.