11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं से एकजुटता का आह्वान

सीतामढीः जिला जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को नगर के गोयनका कॉलेज में जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष समेत प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष व वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. पार्टी प्रत्याशी डॉ अजरुन राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सीतामढी विकास के […]

सीतामढीः जिला जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को नगर के गोयनका कॉलेज में जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष समेत प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष व वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

पार्टी प्रत्याशी डॉ अजरुन राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सीतामढी विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ. रहा है और बढ.ता रहेगा. उनके कार्य से पार्टी और कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढा है. उन्होंने दिन रात एक करके सीतामढी की जनता की सेवा की है. सीतामढी का चतुर्दिक विकास हीं उनका जुनून है. जनता के प्यार व स्नेह की बदौलत उन्होंने सीतामढी की सेवा की है.

विधायक डॉ रंजू गीता ने पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की. जिला प्रभारी अरुण कुशवाहा ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से अपनी चट्टानी एकता का परिचय देकर पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आपका सांसद ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ है, और पूरी मेहनत और ईमानदारी से सीतामढी की सेवा की है.

जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद एवं वरीय नेता राजेश चौधरी ने पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया. बैठक को प्रो अमर सिंह, प्रो उमेश चंद्र झा, अरुण कुमार गोप, मो जुनैद, शिवा चंद्र मिश्र, मोहन कुमार सिंह, बबलू मंडल, शोभा देवी, शंकर बैठा, जिप उपाध्यक्ष ईश्वर नारायण साह, राम बाबू यादव, प्रखंड अध्यक्ष राम मनोहर साह, रामचंद्र सिंह, युगल किशोर सिंह कुशवाहा, सत्येंद्र चौरसिया, पवन मंडल, अरुण कुमार ठाकुर, शंभु शंकर यादव, राजवीर सिंह कुशवाहा, नंदलाल सिंह कुशवाहा, चंदेश्वर नारायण सिंह, पप्पू यादव, मो मुझे, सुनैउर, असरारुल, मो जाफर, शाहिद ने भी संबोधित किया. युवा अध्यक्ष मो जुनैद ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें