11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बह रहा बाढ़ का चार फुट पानी

बाढ़ से तबाही. सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला गया, नदियां खतरे के िनशान के पार सीतामढ़ी : जिले में बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जारी कहर के बीच बाढ़ का संकट गहरा गया है. जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बाढ़ का कहर जारी है. शहर से लेकर गांव तक जलप्रलय की […]

बाढ़ से तबाही. सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला गया, नदियां खतरे के िनशान के पार

सीतामढ़ी : जिले में बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जारी कहर के बीच बाढ़ का संकट गहरा गया है. जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बाढ़ का कहर जारी है. शहर से लेकर गांव तक जलप्रलय की स्थिति है. हालत यह है कि पूरे जिले को सेना के हवाले कर दिया गया है.
बुधवार को इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बाढ़ के पानी में घिरे सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला. इधर, अब भी सैकड़ों की आबादी बाढ़ के पानी में घिरी है. बाढ़ का पानी अब सीतामढ़ी शहर में प्रवेश कर गया है. शहर के बाइपास, मेन रोड, कोट बाजार, पुरूषोत्तमनगर, लक्ष्मीनगर, मेहसौल, बाजार समिति व भवदेपुर के इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. पानी अब शहर से जिला मुख्यालय डुमरा के शहरी इलाकों में भी घुस गया है.
शहर से सटे डुमरा रोड, शांतिनगर, औद्योगिक क्षेत्र, तलखापुर, मधुबन व डुमरा के कैलाशपुरी, मुरादपुर, भौप्रसाद, लगमा व बाजितपुर समेत कई इलाकों में घर-घर बाढ़ का पानी घुस गया है. उधर, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, बैरगनिया, परिहार, सोनबरसा, मेजरगंज, सुप्पी, बाजपट्टी, पुपरी, चोरौत, डुमरा, बथनाहा, सुरसंड, परसौनी, रीगा, नानपुर में बाढ़ के पानी ने स्थायी रूप से जगह बना लिया है. तमाम सड़कें बाढ़ के पानी में डूबी हुई है. इन इलाकों में बिजली व संचार सेवा ठप हो गयी है. इसी बीच प्रशासनिक स्तर पर राहत व बचाव का कार्य तेज कर दिया गया है. हालांकि सड़क संपर्क भंग रहने के कारण कई प्रखंडों में राहत व बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है.
डुमरा के इलाकों में भी फैला बाढ़ का पानी : डुमरा . बाढ़ का पानी अब जिला मुख्यालय डुमरा में प्रवेश कर गया है. नगर पंचायत, डुमरा के कैलाशपुरी मुहल्ले में पानी का फैलाव लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच तलखापुर, बढ़ी बाजार, रामपुर, मधुबन, भौप्रसाद, अमघट्टा, मुरादपुर, बाजितपुर व लगमा के इलाकों में लगातार बाढ़ फैल रहा है. डुमरा रोड के इलाके में भी बाढ़ का पानी घुस गया है.
तमाम नदियां खतरे के निशान के पार : सीतामढ़ी . जिले में बागमती व अधवारा समूह की नदियां अब भी खतरे के निशान से उपर बह रहीं है. हालांकि जलस्तर में लगातार गिरावट हो रहा है. बागमती नदी तमाम स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रहीं है. जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के अनुसार बागमती नदी का ढेंग रेलवे पुल के पास बुधवार को जलस्तर 70.55 सेमी रिकॉर्ड किया गया. वहीं सोनाखान में जलस्तर 68.95 सेमी, डुब्बाघाट में 62.30 सेमी, चंदौली में 59.35 व कटौझा में बागमती नदी का जलस्तर 56.35 सेमी दर्ज किया गया. वहीं सोनबरसा में झीम नदी का जलस्तर 80.39 सेमी रिकॉर्ड किया गया. सुंदरपुर में अधवारा नदी 63.80 सेमी, पुपरी में अधवारा नदी 55.05 सेमी व गोआवाड़ी में लाल बकेया नदी का जलस्तर 71.75 सेमी रिकॉर्ड किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें