सीतामढ़ी/मेजरगंज : स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी देश में बड़े वारदात को अंजाम दे सकते है. इसके लिए आतंकी घुसपैठ की तैयारी में है. आतंकियों द्वारा देश में घुसने के लिए नेपाल से लगी खुली सीमाओं का सहारा ले सकते है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय एक्शन में है. गृह मंत्रालय ने एसएसबी को हाइ अलर्ट कर दिया है.
वहीं सीमा की चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके मद्देनजर सीमा पर तैनात एसएसबी हाइअलर्ट पर है. एसएसबी द्वारा बैरगनिया, सोनबरसा, सुरसंड व मेजरगंज से सटे नेपाल सीमा की चौकसी बढ़ा दी गयी है. जवानों द्वारा 24 घंटे सीमा की निगेहबानी की जा रहीं है. भारत-नेपाल सीमा के नो मेंस लैंड को पार करने वाली छोटे बड़े वाहनों की सघन जांच की जा रही. बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरे से आने जाने वाले लोगो की निगेहबानी की जा रही है.