डुमरा कोर्ट (सीतामढ़ी) : हत्या के दो अलग-अलग मामलों में सीतामढ़ी कोर्ट ने छह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. बथनाहा थाना के लछुआ गांव में 2015 में हुई पिंकू चौधरी हत्याकांड में जिला जज बजरंगी शरण ने बुधवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सोनबरसा थाना क्षेत्र के रजबाड़ा गांव निवासी संतोष कुमार चौधरी को उम्रकैद की सजा सुनायी. जिला जज ने 28 जुलाई को दोषी करार दिया था. मामले में सरकार पक्ष की ओर से लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह ने पक्ष रखा. बचाव पक्ष की ओर से कृष्णनंदन वर्मा ने पक्ष रखा.
Advertisement
छह दोिषयों को उम्रकैद हत्या के दो मामलों में न्यायालय ने सुनायी सजा
डुमरा कोर्ट (सीतामढ़ी) : हत्या के दो अलग-अलग मामलों में सीतामढ़ी कोर्ट ने छह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. बथनाहा थाना के लछुआ गांव में 2015 में हुई पिंकू चौधरी हत्याकांड में जिला जज बजरंगी शरण ने बुधवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सोनबरसा थाना क्षेत्र के रजबाड़ा गांव […]
2015 में बथनाहा थाना के लछूआ गांव निवासी पिंकू चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक की पत्नी मनीषा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें संतोष समेत तीन को आरोपित किया था.
उधर, बैरगनिया थाना के हजमा गांव में आपसी विवाद में लालबाबू सिंह की लोहे की राड से पीट कर हुई हत्या मामले में एडीजेÂबाकी
छह दोिषयों को…
प्रथम किशोर कुमार सिन्हा ने हसीमा गांव निवासी अरुण सिंह, झुमन सिंह, श्याम किशोर सिंह, राजकिशोर
सिंह व संजय सिंह समेत पांच को उम्रकैद की सजा सुनायी है. न्यायाधीश ने पांचों पर 50-50 हजार रुपये अर्थदंड लगाया है. न्यायाधीश ने अर्थदंड की राशि मृतक लालबाबू सिंह की विधवा को देने का आदेश दिया है. न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई करते हुए पांचों को 25 जुलाई को दोषी करार दिया था. सजा की बिंदु पर सुनवाई के लिए दो अगस्त की तारीख तय की थी.
मामले में सरकार पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक विभूति भूषण ने व बचाव पक्ष की ओर से वरीय अधिवक्ता जयदेव झा ने पक्ष रखा.
50-50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया
एडीजे प्रथम केके सिन्हा की कोर्ट ने सुनायी सजा
बैरगनिया के हसीमा गांव में की गयी थी लाल
बाबू सिंह की पीट-पीट कर हत्या
पिंकू चौधरी हत्याकांड में जिला जज ने एक दोषी
को सुनायी अाजीवन कारावास का सजा
यह है मामला. दो अप्रैल 2013 को सभी अभियुक्त शराब के नशे में धुत होकर सूचक हसीमा निवासी शिवजी सिंह के घर पर पहुंच कर गाली-गलौज करते हुए दुकान में तोड़फोड़ की थी. साथ ही दुकान के काउंटर से पांच हजार रुपये लूट लिया था. अगले दिन फिर आरोपितों ने लाठी-डंडा व लोहे की रॉड से लैस होकर सूचक के दरवाजे पर पहुंच गाली-गलौज व मारपीट की. विरोध करने पर सूचक के भाई लालबाबू सिंह के सिर पर रॉड से प्रहार कर दिया. वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद आरोपितों ने उसकी निर्ममता से पिटाई की, जिससे वह अधमरा हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी मौत हो
गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement