सीतामढ़ी : यात्री बस में अनाज लदे ट्रक के ठोकर मारने के मामले की प्रशासनिक जांच जारी है. डीएम के आदेश पर अनाज समेत ट्रक को जब्त कर लिया गया है. अनाज को बाजार समिति के गोदाम में रखा गया है. वहीं ट्रक नंबर बीआर 06जीए-1136 नगर थाना के कब्जे में है. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि ट्रक पर क्षमता से अधिक अनाज लदा था. ट्रक व अनाज पर एक वृद्ध ने दावेदारी की थी. डीएम ने कागजात की मांग की थी. उक्त वृद्ध ने कागजात घर पर होने की बात कहीं थी.
हालांकि अब तक प्रशासन को कागजात जमा नहीं कराया गया है. इधर, क्षमता से अधिक अनाज ट्रक पर लादने के मामले में सवाल उठ रहे है. बताया जा रहा है कि अनाज माफियाओं द्वारा उक्त अनाज को कालाबाजारी में बेचने के लिए भेजा जा रहा था. वजह उक्त अनाज दूसरे प्रखंड के गोदाम का था. जबकि अनाज को मुजफ्फरपुर की ओर ले जाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि ट्रक को चालक के बदले खलासी चला रहा था. पुलिस-प्रशासन के डर से ट्रक को लेकर भाग रहे खलासी ने बदहवासी में बस में ठोकर मार दी.
जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया. हालांकि डीएम व एसपी ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को पूरे मामले की जांच करने व घटना की वजहों का पता लगाने का आदेश दिया है. बहरहाल, इस पूरे हादसे में एक बार फिर अनाज माफियाओं की भूमिका सामने आयी है. वहीं ट्रक मालिक द्वारा चालक के बदले खलासी को ट्रक देने ने भी सवाल खड़े कर दिया है.