11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख पति से मांगी 10 लाख की रंगदारी

सीतामढ़ी : जिले के रून्नीसैदपुर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी के पति नवल किशोर राय से शातिर अपराधी अजीत राय व उसके भाई रंजीत राय ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. शुक्रवार की देर शाम सहयोगियों के साथ प्रमुख के घर पर पिस्तौल का भय दिखाते हुए रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार […]

सीतामढ़ी : जिले के रून्नीसैदपुर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी के पति नवल किशोर राय से शातिर अपराधी अजीत राय व उसके भाई रंजीत राय ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. शुक्रवार की देर शाम सहयोगियों के साथ प्रमुख के घर पर पिस्तौल का भय दिखाते हुए रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार के हत्या की धमकी दी गयी है. अजीत राय के आपराधिक पृष्ठभूमि को देख कर प्रमुख का पूरा परिवार दहशत में है. शनिवार को प्रमुख पति श्री राय ने जनप्रतिनिधियों के साथ एसपी हरि प्रसाद एस को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. श्री राय ने बताया कि एसपी ने थानाध्यक्ष को अपराधियों को गिरफ्तार करने का स्पष्ट निर्देश दिया है.

प्रमुख पति ने बताया कि प्रखंड के गौसनगर निवासी अजीत राय का आतंक है. उसने मार्च 2015 में मुकसुदपुर में मनोज सिंह व मिट्ठू सिंह व मुजफ्फरपुर के चतुर्भुज स्थान में रामप्रवेश सिंह व उसके चालक की हत्या कर दी थी. घटना की देर शाम वह अपने गुरुदह गौसनगर गांव स्थित घर पर थे. इसी क्रम में दोनों भाई सात आदमी के साथ काले रंग के स्कॉर्पियो नंबर-बीआर06डी-3161 से उतर कर पिस्तौल लहराने
प्रमुख पति से
लगे. अजीत ने प्रमुख पति से कहा कि तुम्हारा बहुत बस व चिमनी चलता हैं, 24 घंटे के अंदर 10 लाख की रंगदारी दो, नहीं तो तुम्हारे परिवार की हत्या करते हुए बिजनेस चौपट कर दूंगा. एक दिन में चार हत्या कर चुका हूं. यह कह कर मारपीट करते हुए रुपये छीन लिया. हल्ला होने पर लोगों को एकत्रित होते देख सभी भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें