12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 को रीगा में होगा किसान सत्याग्रह

सीतामढ़ी : संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा जिला कार्यसमिति एवं प्रमुख साथियों की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष राम तपन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कृषि ऋण मुक्ति तथा कृषि उपज पर 50 प्रतिशत जोड़ कर मूल्य तय करने के सवाल पर विचार-विमर्श किया गया. […]

सीतामढ़ी : संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा जिला कार्यसमिति एवं प्रमुख साथियों की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष राम तपन सिंह की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कृषि ऋण मुक्ति तथा कृषि उपज पर 50 प्रतिशत जोड़ कर मूल्य तय करने के सवाल पर विचार-विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने अपने साथियों के साथ 18 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान मुक्ति यात्रा में शामिल होने का एलान किया.
बैठक में 18 जुलाई को रीगा किसान भवन में आयोजित ‘किसान सत्याग्रह’ में भागीदारी का निर्णय लिया गया. साथ ही किसानों से अपने खेत तथा पेट के सवाल पर सत्याग्रह में भाग लेने की अपील की गयी. श्री सिंह ने कहा कि एक सितंबर को ‘किसान दिवस’ तथा मोरचा के स्थापना दिवस पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें पूर्व कर्ज मुक्ति तथा कृषि उत्पाद पर 50 प्रतिशत जोड़ कर मूल्य तय करने के लिए 10 हजार किसानों का हस्ताक्षर कराने तथा किसान दिवस पर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को भेजने का निर्णय लिया गया.
एक सितंबर 2016 के निर्णय के आलोक में मोरचा के उत्तर बिहार स्तर पर विस्तार के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की गयी. जिसमें मोरचा के संरक्षक डॉ आनंद किशोर, गोविंद नारायण पाठक, सतीश नंदन सिंह, ताराकांत झा, लालबाबू मिश्र, रामश्रेष्ठ सिंह एवं दिनेश चंद्र द्विवेदी को शामिल किया गया. सर्वसम्मति से मोरचा के महासचिव का पद रिक्त होने की स्थिति में महासचिव के रूप में आफताब अंजुम बिहारी का चयन किया गया.
बैठक में गन्ना किसानों के बकाये 30 करोड़ का शीघ्र भुगतान, कृषि रोड मैप(गन्ना) तथा किसानों से जुड़े अन्य कार्यक्रमों में भारी अनियमितता, फसल बीमा 2015-16 की राशि शीघ्र किसानों के खाता में भेजने की मांग सरकार तथा प्रशासन से की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें