13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में 925 मामलों का निष्पादन

डुमरा कोर्ट : बिहार विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आदेश के आलोक में सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला जज बजरंगी शरण की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें जिला जज व प्राधिकार के सचिव ज्योति कुमारी द्वारा 11 बेंचों का गठन किया गया था. लोक अदालत में आपराधिक […]

डुमरा कोर्ट : बिहार विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आदेश के आलोक में सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला जज बजरंगी शरण की अध्यक्षता में किया गया.

जिसमें जिला जज व प्राधिकार के सचिव ज्योति कुमारी द्वारा 11 बेंचों का गठन किया गया था. लोक अदालत में आपराधिक सुलहनीय वाद, बिजली के वाद, दवा के वाद व विभिन्न बैंक से संबंधित कुल 925 वादों की सुनवाई आपसी सहमति के आधार पर किया गया. वहीं कुल समझौता राशि पांच करोड़ 80 लाख 61 हजार 946 रुपये की वसूल की गई. इस दौरान दवा वाद के कुल 9 मुकदमा समाप्त किये गए. जिसमें समझौता राशि के रूप में तीन लाख 78 हजार रुपये वसूले गये. वहीं कुल 19 आपराधिक सुलहनीय वाद का निपटारा किया गया. बिजली के कुल 37 मामलों में दो लाख 42 हजार 84 रुपये की वसूली की गयी. जबकि बैंक के कुल 752 मुकदमा को समझौता के आधार पर समाप्त किया गया.
जिसमें कुल समझौते की राशि पांच करोड़ 36 लाख 2 हजार 752 रुपये जमा कराये गये. बजाज फाइनेंस के कुल 16 मुकदमे समाप्त किये गये. जिसमें 3 लाख 32 हजार 570 रुपये समझौता राशि वसूल की गयी. इसके अलावा दूरभाष से संबंधित कुल 92 मामलों को खत्म किया गया. जिसमें कुल 2 लाख 3 हजार 981 रुपये की वसूली हुई.
लोक अदालत के लिए 11 बेंच बनाये गये थे, जिसमें एडीजे प्रथम किशोर कुमार सिन्हा, एसीजेएम प्रथम एके सिंह, एसीजेएम पंचम ज्योति प्रकाश, एसीजेएम षष्ठम जितेश कुमार, एसडीजेएम सदर सीतामढ़ी विक्रम कुमार, एसडीजेएम पुपरी अखिलेश कुमार, मुंसिफ सदर सोनेलाल रजक व न्यायाधीश केके शाही सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व पैनल अधिवक्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें