11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली नहीं, तो पोलियो का बहिष्कार

रीगा : पिछले 15 दिनों से बिजली सेवा बाधित रहने से नाराज रीगा प्रखंड के सिरौली प्रथम पंचायत अंतर्गत बलुआ गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को अपने बच्चों को खुराक पिलाने से रोक पोलियो अभियान का बहिष्कार कर दिया. गांव के बच्चों को खुराक पिलाने आये कर्मियों को ग्रामीणों ने बैरंग लौटा दिया. कर्मियों द्वारा […]

रीगा : पिछले 15 दिनों से बिजली सेवा बाधित रहने से नाराज रीगा प्रखंड के सिरौली प्रथम पंचायत अंतर्गत बलुआ गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को अपने बच्चों को खुराक पिलाने से रोक पोलियो अभियान का बहिष्कार कर दिया.

गांव के बच्चों को खुराक पिलाने आये कर्मियों को ग्रामीणों ने बैरंग लौटा दिया. कर्मियों द्वारा जबरन खुराक पिलाने का दबाव बनाये जाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. घंटों प्रयास के बाद भी जब कर्मी खुराक पिलाने में नाकाम रहे, तब पीएचसी प्रभारी समेत अन्य अधिकारियों को सूचना दी. सूचना के बाद रीगा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमृत किशोर ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से बात की. लेकिन ग्रामीण गांव में बिजली आने तक पोलियो अभियान का बहिष्कार जारी रखे जाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में पीएचसी प्रभारी ने पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार उर्फ पवन व सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर सिंह आदि की पहल पर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर बच्चों को खुराक पिलाने में सफलता पायी.
बताते चले की इस गांव में बथनाहा प्रखंड के झलसी व हरनहिया के रास्ते बिजली आती थी. लेकिन एक पखवाड़ा पूर्व हुए विवाद के कारण गांव में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. मामले में झलसी के डेढ़ दर्जन ग्रामीण आज भी जेल में है. लिहाजा बिजली के सवाल पर बलुआ के ग्रामीणों ने पोलियो अभियान का बहिष्कार कर आक्रोश जताया.
बिजली को लेकर रीगा प्रखंड के सिरौली प्रथम पंचायत के ग्रामीणों ने किया पोलियो अभियान का बहिष्कार
पिछले 15 दिनों से बलुआ गांव में बिजली आपूर्ति है बाधित
पीएचसी प्रभारी ने मुखिया के सहयोग से बच्चों को पिलायी खुराक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें