19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से बच्चे की मौत, पथराव

सीतामढ़ी : गोशाला-डुमरा पथ स्थित मुरलियाचक चौक के समीप रविवार को ट्रक की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शहर के चकमहिला वार्ड तीन निवासी भगवान मंडल के छह वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गयी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने जहां गोशाला-डुमरा पथ व सीतामढ़ी-शिवहर हाइवे को मुरलियाचक […]

सीतामढ़ी : गोशाला-डुमरा पथ स्थित मुरलियाचक चौक के समीप रविवार को ट्रक की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शहर के चकमहिला वार्ड तीन निवासी भगवान मंडल के छह वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गयी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने जहां गोशाला-डुमरा पथ व सीतामढ़ी-शिवहर हाइवे को मुरलियाचक के पास जाम कर बवाल काटा, वहीं जगह-जगह टायर जला कर आक्रोश जताया. साथ हीं चालक को बंधक बना पीटा.

नाराज लोगों ने ट्रक नंबर बीआर आइबी 8079 को क्षतिग्रस्त कर दिया. लोग ट्रक को आग के हवाले करने पर आमादा थे. घटना की सूचना के बाद जाम समाप्त कराने व चालक को मुक्त कराने सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में पहुंची कई थानों की पुलिस टीम पर आक्रोशितों ने पथराव कर दिया. बाद में पुलिस ने लाठी चार्ज कर जहां प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर भगा दिया, वहीं चालक को मुक्त करा लिया.

साथ हीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक चालक का पुलिस हिरासत में सदर अस्पताल में इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, मुरलियाचक स्थित महारानी स्थान परिसर में लोग टीवी लगा कर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट मैच देख रहे थे. जिसमें उक्त बच्चा भी शामिल था. इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते मुख्य सड़क की तरफ आ गया. जबकि गोशाला से डुमरा की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक नंबर बीआर आइबी 8079 ने उसे कुचल दिया. जिससे बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, अाक्राशितों ने डुमरा-गोशाला पथ को बांस-बल्ला से जाम कर उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. ट्रक को रोक चालक को दबोच लिया. बाद में लोगों ने चालक को एक कमरे में बंद कर जम कर पीटा. साथ हीं ट्रक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. मुआवजा व कार्रवाई की मांग को लेकर शव को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करने व चालक को मुक्त कराने गयी पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया. लिहाजा पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति संभाली. एसडीओ सदर संजय कृष्ण व डुमरा सीओ संतोष कुमार ने मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें