सीतामढ़ीः नियोजित शिक्षक नेता सह राजद के टिकट से तिरहुत स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशी प्रणय कुमार के समर्थन में शुक्रवार को जिला महासचिव पवन कुमार के नेतृत्व में पुपरी, चोरौत, सुरसंड, बाजपट्टी, नानपुर व बोखड़ा प्रखंड के विभिन्न गांवों को दौर शिक्षकों ने किया.
इस दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सह संयोजक विजय कुमार ने कहा कि वर्तमान एवं पूर्व विधान पार्षदों ने बेरोजगार, नियोजित शिक्षक व वित्त रहित शिक्षक एवं संविदा पर बहाल तमाम कर्मियों के पक्ष में कभी आवाज उठाने का काम नहीं किया. मतदाताओं के मत का लाभ उठा कर अपने कारोबार को आबाद किया.
इस दफा झोपड़ी में पलने वाला प्रणय ही चुनाव जित कर विधानपरिषद पहुंचेंगे.