14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसरा में कालाजार के चार मरीज मिले

खौफ. गांव में अब तक 15 मरीजों को चिह्नित किया गया, चार मरीजों का उपचार जारी राज्य स्तरीय टीम ने गांव का लिया जायजा शेखपुरा : सदर प्रखंड के कोसरा गांव में कालाजार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गांव में अब तक के 15 मरीजों को चिह्नित किया गया है. जिसमें […]

खौफ. गांव में अब तक 15 मरीजों को चिह्नित किया गया, चार मरीजों का उपचार जारी

राज्य स्तरीय टीम ने गांव का लिया जायजा
शेखपुरा : सदर प्रखंड के कोसरा गांव में कालाजार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गांव में अब तक के 15 मरीजों को चिह्नित किया गया है. जिसमें ग्यारह मरीज चिकित्सा का लाभ पा चुके हैं. वहीं सदर अस्पताल के कालाजार वार्ड में चार मरीजों का चिकित्सा जारी है. इस बाबत मरीजों की चिकित्सा कर रहे डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इसके पूर्व जिले के गोसाईमढी गांव में कालाजार के मरीजों की पहचान हुई थी. लेकिन पिछले दो माह से शेखपुरा के ही कोसरा गांव में कालाजार के मरीज होने और लगातार संख्या में बढ़ोतरी का मामला सामने आया है. दो दिन पूर्व तक आठ मरीजों को उपचार लाभ दे दिया गया है. जबकि फिलहाल चार मरीजों का उपचार जारी है. चिकित्सक ने बताया कि कालाजार के भर्ती मरीजों में गांव के 18 वर्षीय लालजीत मांझी,
6 वर्षीय मुस्कान कुमारी, ब्रह्मदेव रविदास, उपेंद्र शर्मा का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में कालाजार के मरीजों का उपचार काफी सरल किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में कालाजार के मरीजों को 28 दिनों तक चिकित्सा सेवा में रखा जाता था. लेकिन अब इन मरीजों को एम्बिजोंन नामक इंजेक्शन के जरिए महज एक दिन में ही इन मरीजों को समुचित चिकित्सा से लाभान्वित कर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा कालाजार के पीड़ित मरीजों को 66 सौ रुपये अनुदान की राशि चेक के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है. जबकि प्रति मरीज पांच सौ रुपये केंद्रांश जिला स्वास्थ समिति के द्वारा भुगतान किया जायेगा.
शेखपुरा : जिले के कोसरा गांव में तेज रफ्तार से बढ़ रहे कालाजार के मरीज की स्थितियों का जायजा लेने राज्य स्तरीय डब्ल्यूएचओ की टीम ने गांव पहुंचकर पीड़ित मरीजों का जायजा लिया. इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार,डब्ल्यूएचओ के डॉ राजेश पांडेय,डॉ सरोज जमील के अलावे अन्य लोग मौजूद थे. कालाजार प्रभावित कोसरा गांव का जायजा लेने के बाद डब्ल्यूएचओ की टीम ने सिविल सर्जन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह के साथ बैठक आयोजित की. इसके साथ ही बैठक के दौरान गांव में कालाजार से निपटने के लिए रणनीति बनायी. चिकित्सक ने बताया कि कालाजार से प्रभावित कोसरा गांव में छिड़काव को काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही शेखपुरा जिले के हुसैनावाद, गोसांय मढ़ी समेत अन्य गांवों में भी छिड़काव का काम किया जा रहा है. राज्य स्तरीय टीम ने सिविल सर्जन के साथ बैठक के दौरान कालाजार प्रभावित कोसरा गांव में सामान्य स्थिति बनाने के लिए चिकित्सा के आधुनिक विधियों पर चर्चा की. इसके साथ ही सदर अस्पताल में कालाजार वार्ड का जायजा लेकर वर्तमान सुविधाओं को और बेहतर करने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें