10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी एचएम को दी गयी श्रद्धांजलि

शेखपुरा : शहर के डीएम उच्च विद्यालय के प्रांगण में शोकसभा आयोजित कर प्रभारी एचएम विंदेश्वरी प्रसाद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी. शोकसभा के दौरान कई स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक अपनी आंखों से आंसूओं को रोक नहीं पाये. गौरतलब हे कि बीती शाम ही उनका आकस्मिक निधन हो गया. इस प्रकार विगत […]

शेखपुरा : शहर के डीएम उच्च विद्यालय के प्रांगण में शोकसभा आयोजित कर प्रभारी एचएम विंदेश्वरी प्रसाद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी. शोकसभा के दौरान कई स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक अपनी आंखों से आंसूओं को रोक नहीं पाये. गौरतलब हे कि बीती शाम ही उनका आकस्मिक निधन हो गया.

इस प्रकार विगत पांच माह के भीतर इस विद्यालय के दो एचएम का आकस्मिक निधन हो गया. इनसे पहले जनवरी माह में एचएम दिनेश प्रसाद का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया था. स्कूली छात्र-छात्राएं अन्य शिक्षक एवं कर्मी अभी उस सदमे से बाहर निकले भी नहीं थे कि बच्चों के बीच लोकप्रिय रहने वाले शिक्षक व फरवरी में ही एचएम का प्रभार संभाले विंदेश्वरी प्रसाद की मौत हो गयी.

जानकारी के मुताबिक 28 अप्रैल को शेखोपुरसराय प्रखंड में पंचायत चुनाव में ड्यूटी के क्रम में ही उन्हें लू लग गयी थी एवं उसके पश्चात उनकी तबियत बिगड़ रही थी. जिसके कारण विद्यालय से उन्होंने छुट्टी भी ले रखी थी. इसी क्रम में बीते दिन अचानक तबियत और बिगड़ जाने पर उन्हें पटना ले जाया जा रहा था,
परंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. बणित पढ़ाने वाले विंदेश्वरी प्रसाद डीएम उच्च विद्यालय में विगत 21 वर्षों से कार्यरत थे. शेाकसभा के दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजनीति सिंह, शिक्षक विनय कुमार, मो. आलम, शशिभूषण भारती, मनीष कुमार, लिपिक अवधेश कुमार, मनमोहन समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें