शेखपुरा : शहर के डीएम उच्च विद्यालय के प्रांगण में शोकसभा आयोजित कर प्रभारी एचएम विंदेश्वरी प्रसाद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी. शोकसभा के दौरान कई स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक अपनी आंखों से आंसूओं को रोक नहीं पाये. गौरतलब हे कि बीती शाम ही उनका आकस्मिक निधन हो गया.
इस प्रकार विगत पांच माह के भीतर इस विद्यालय के दो एचएम का आकस्मिक निधन हो गया. इनसे पहले जनवरी माह में एचएम दिनेश प्रसाद का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया था. स्कूली छात्र-छात्राएं अन्य शिक्षक एवं कर्मी अभी उस सदमे से बाहर निकले भी नहीं थे कि बच्चों के बीच लोकप्रिय रहने वाले शिक्षक व फरवरी में ही एचएम का प्रभार संभाले विंदेश्वरी प्रसाद की मौत हो गयी.