13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रों पर रहेगी सख्त सुरक्षा

आयोजन : अरियरी में चुनाव का शोर थमा, मतदान कल शेखपुरा. अरियरी प्रखंड में पंचायत चुनाव का शोर रविवार को थम गया. इस प्रखंड के दस पंचायत क्षेत्र के 144 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को पांचवें चरण में वोट डाला जायेगा. तपती गरमी को मात देते हुए 582 उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने […]

आयोजन : अरियरी में चुनाव का शोर थमा, मतदान कल

शेखपुरा. अरियरी प्रखंड में पंचायत चुनाव का शोर रविवार को थम गया. इस प्रखंड के दस पंचायत क्षेत्र के 144 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को पांचवें चरण में वोट डाला जायेगा. तपती गरमी को मात देते हुए 582 उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर दिन-रात एक किये हुए थे. नामांकन के दिन से ही अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार प्रचार में पूरी ताकत झोक रखी थी. आदर्श आचार संहिता मामले में प्रशासन के नरमी के कारण भी उम्मीदवारों को काफी लाभ मिल रहा था. प्रचार के दौरान वाहनों का काफिला और भोज भात का दौर खूब चला.
हालांकि वरुणा पंचायत में मछली भात के साथ ताड़ी परोसने के मामले में अभी तक एक मुकदमा दर्ज किया गया है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रखंड में कुल 72195 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें 38425 पुरूष और 33770 महिला मतदाता शामिल है. अन्य प्रखंडों के तरह यहां भी महिला प्रत्याशी की संख्या ही ज्यादा है. प्रखंड क्षेत्र में कुल 582 प्रत्याशी में से 308 महिला है. दूसरी ओर इस प्रखंड में मुखिया पद से ज्यादा जोर प्रखंड पंचायत समिति पद पर देखा जा रहा है, मुखिया पद के लिए जहां 36 महिला के साथ 83 प्रत्याशी है वहीं पंचायत समिति के लिए 44 महिला उम्मीदवार के साथ कुल 95 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.
चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
जिला प्रशासन के अरयरी प्रखंड में मतदान के लिए चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. 140 मूल और 04 अतिरिक्त मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल तैनात किया जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे अरियरी प्रखंड को काफी संवेदनशील देखा जा रहा है. प्रशासन द्वारा किये जा रहे तैयारी से ही पूरे प्रखंड के सुरक्षा की स्थिति का पता चल जाता है. हिंसा तथा गड़बड़ी की आशंका से 89 मतदान केंद्र को अति संवेदनशील और मा. 55 को ही संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. प्रशासन द्वारा प्रखंड के दो मतदान केंद्र को मॉडल केंद्र भी बनाया गया है. प्रखंड के चोढ़दरगार के पंचायत भवन में स्थित मतदान केंद्र और प्रखंड कार्यालय अरियरी में स्थापित मतदान केंद्र मॉडल केंद्र बनाया गया है. प्रशासन द्वारा मध्य विद्यालय हुसैनावाद मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की है? मतदान के दौरान आम मतदाता को मूलभूत सुविधा देने का भी दावा किया जा रहा है. 144 में से 133 मतदान केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था पहले से ही उपलबध है. शेष 11 पर प्रशासन द्वारा वाटर टैंकर आदि से वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें