परिवार नियोजन से निभाएं जिम्मेदारी, मां और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी, होगी थीम
Advertisement
11 से 24 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा
परिवार नियोजन से निभाएं जिम्मेदारी, मां और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी, होगी थीम शिवहर : प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. परिवार नियोजन से निभायें जिम्मेदारी, मां और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी इस वर्ष की थीम होगी. परिवार नियोजन के प्रति सामुदायिक स्तर पर जागरूकता फैलाने […]
शिवहर : प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. परिवार नियोजन से निभायें जिम्मेदारी, मां और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी इस वर्ष की थीम होगी. परिवार नियोजन के प्रति सामुदायिक स्तर पर जागरूकता फैलाने एवं परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल में बढ़ोत्तरी के लिए जिले में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा भी चलाया जायेगा. इसको लेकर के कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार ने विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में सभी जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र लिखकर निर्देशित किया है.
जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार कल्याण मेला लगेगा. इसमें स्थायी एवं अस्थायी परिवार नियोजन साधनों पर प्रदर्शनी लगाते हुए इससे होने वाले फायदों की जानकारी दी जायेगी.जिला एवं प्रखंड स्तर पर ‘सारथी’ वैन के माध्यम से परिवार नियोजन साधनों की जानकारी दी जायेगी एवं ओपीडी, प्रसव कक्ष, टीकाकरण केन्द्रों पर डिस्प्ले ट्रे के जरिये लोगों को जानकारी दी जायेगी.
इसके अलावा इच्छुक दंपतियों के लिए परामर्श सह पंजीयन केंद्र भी स्थापित किये जायेंगे. 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के दौरान मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अधिक से अधिक योग्य दंपतियों को स्थायी एवं अस्थायी परिवार नियोजन साधनों के इस्तेमाल की सुविधा प्रदान की जायेगी.
इसके लिए रेफरल अस्पतालों में नसबंदी शिविर का आयोजन होगा एवं नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से चिन्हित इच्छुक लाभार्थियों को नसबंदी कैंप ले जाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी.संस्थागत प्रसव के बाद लगभग 60 प्रतिशत एवं सुरक्षित गर्भपात के बाद लगभग 90 प्रतिशत दंपतियों में परिवार नियोजन साधनों की मांग होती है.
इसको ध्यान में रखते हुए पखवाड़ा के दौरान प्रसव के उपरांत महिला नसबंदी एवं कॉपर टी संस्थापन पर विशेष ध्यान देते हुए प्रसव कक्ष में एएनएम, स्टाफ नर्स एवं परिवार कल्याण परामर्शी महिला को उत्प्रेरित एवं सुविधा प्रदान करेंगी. साथ ही परिवार नियोजन के लिए नवीन अस्थायी साधन अंतरा( इंजेक्शन) की सुविधा सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये हैं.
स्वास्थ्य इकाइयों पर कंडोम बॉक्स की अनिवार्यता एवंपहले से स्थित कंडोम बॉक्स मेंनियमित रूप से निरोध का भंडारण भी पखवाड़ा के दौरान सुनिश्चित किया जायेगा. इस दौरान जागरूकता रथ के रूप में सारथी वाहन बनाये गये रूट प्लान के मुताबिक प्रत्येक दिन 3 से 4 पंचायत में घूम-घूम कर परिवार नियोजन पर जागरूकता फैलायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement