21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का उद्देश्य विकास के साथ सामाजिक सोच में बदलाव

कार्यक्रम. नल जल योजना का सीएम ने किया उद्घाटन शिवहर/तरियानी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवहर के तरियानी प्रखंड स्थित सुरगाहीं गांव में हर घर नल का जल योजना के उद्घाटन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे में चल रहे योजनाओं का उद्देश्य विकास के साथ सामाजिक सोच में बदलाव […]

कार्यक्रम. नल जल योजना का सीएम ने किया उद्घाटन

शिवहर/तरियानी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवहर के तरियानी प्रखंड स्थित सुरगाहीं गांव में हर घर नल का जल योजना के उद्घाटन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे में चल रहे योजनाओं का उद्देश्य विकास के साथ सामाजिक सोच में बदलाव लाना है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, शराब बंदी,दहेज उन्मूलन,बाल विवाह पर रोक लगाना, शराब बंदी आदि कार्यक्रम इसी की एक कड़ी है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चार साल में योजना को पूरा करने का संकल्प है.इस काम में गति लाने के लिए कार्य का विकेंद्रीकरण किया गया है.
कहा कि 90 प्रतिशत बिमारियां खुले में शौच व दुषित जल से होता है. यही कारण है खुले में शौचमुक्त व हर घर स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए सरकार सजग है. जहां के जल में गुणवत्ता की कमी है. वहां वहां लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण नल की व्यवस्था कर रहा है. वही जहां गुणवत्ता की समस्या नहीं हैं. वहा पंचायत कार्य करा रहा है. कहा छूटे हुए टोलों के लिए मुख्यमंत्री टोला निश्चय योजना के तहत कार्य होगा. गली नली पक्कीकरण कार्य चल रहा है. ताकि लोग घर से भी पक्की सड़क होकर मुख्य सड़क तक जायें. बिजली की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 के अंत तक हर घर में बिजली का कनेक्शन दे दिया जायेगा.
शराब बंदी पर सरकारी तंत्र होगा सख्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब बंदी सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद है. ऐसे में शराब बंदी को पूर्णता के लिए सरकारी तंत्र सख्त होगा. प्रत्येक गांव में बिजली के खंभा पर पुलिस व उत्पाद विभाग का नबंर रहेगा.एक सेल के द्वारा लोगों से प्राप्त सूचनाओं पर कार्रवाई तुरंत होगी. वही चौकीदार को भी इसमें अहम भूमिका निभानी होगी. उनसे भी शराब निर्माण व उपयोग की सूचनाएं एकत्रित कर कारवाई सुनिश्चित की जायेगी.
दहेल लोभियों के शादी का करें बहिष्कार: इस दौरान मुख्यमंत्री ने दहेज प्रथा के उन्मूलन व बाल विवाह के रोकथाम पर भी फोकस किया. वहीं इसके लिए साझा प्रयास की आवश्यकता पर बल देते हुए दहेज लेने वाले परिवार के शादी बहिष्कार करने की लोगों से अपील की. इसके प्रति जागरूकता के लिए 21 जनवरी 2018 को गांव से शहर तक मानव शृंखंला बनाने की लोगों से अपील की.
बागमती पर पुल बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री सभा में परसौनी प्रखंड के मुशहरी में बागमती नदी पर पुल निर्माण कराने की घोषणा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 41 योजनाओं का शिलान्यास व 11 योजनाओं का उद्घाटन किया. मौके पर सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सूबे में हो रहे विकास की चर्चा करते हुए दहेज उन्मूलन व वाल विवाह रोकथाम में लोगों से साझा प्रयास करने की अपील की. स्वागत भाषण डीएम राजकुमार ने किया.सभा का संचालन वरीय उपसमहर्ता अनिल कुमार दास ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने किया.मौके पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, शिवहर विधायक मो. सरफुद्दीन, बेलसंड विधायक सुनीता सिंह चौहान, पूर्व जिप अध्यक्ष मनीष कुमार,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, रालोसपा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, जदयू नेता हरिद्वार राय पटेल समेत कई ने अपने विचार व्यक्त किये.
आधी अाबादी को आधा आरक्षण देने वाला बिहार पहला राज्य
मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तीकरण पर बल देते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकाय में 50 प्रतिशत आधी आबादी को आरक्षण देने वाला पहला राज्य है. कहा कि शिक्षक की नौकरी में भी 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण मिला है. बालिका पोषाक व छात्रवृत्ति योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि योजना के पूर्व नौवीं कक्षा में सूबे में 1 लाख 70 हजार छात्राएं स्कूल पढ़ने जाती थी. किंतु आज उनकी संख्या बढ़कर 9 लाख 30 हजार हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें