19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूर्नामेंट पर प्रांजल स्पोर्टिंग क्लब सिंगरौली का कब्जा

टाउन हाइस्कूल चैलेंजर ट्रॉफी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी के साथ नकद रुपये से सम्मानित किया गया.

सासाराम ऑफिस. शहर के शेरशाह सूरी उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित टाउन हाइस्कूल चैलेंजर ट्रॉफी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के प्रांजल स्पोर्ट क्लब सिंगरौली की टीम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्पोर्ट क्लब की टीम को छह विकेट से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम को शील्ड के साथ 50 हजार रुपये नकदी राशि तथा उपविजेता टीम को 30 हजार रुपये नकदी राशि से पुरस्कृत किया गया. रविवार की देर शाम गाजीपुर व सिंगरौली के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. फाइनल मुकाबले का शुभारंभ राष्ट्रगान व अतिथियों का खिलाड़ियों से परिचय के बाद हुआ. मैच शुरू करने के लिए गाजीपुर के कप्तान शब्बीर हुसैन और सिंगरौली के कप्तान दीपक पासवान जयंत, अंपायर प्रशांत केसरी व धर्मेंद्र कुमार के साथ पिच पर पहुंच टॉस कराया. सिंगरौली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहली पारी खेलने उतरी गाजीपुर टीम ने आजाद व अमित यादव को पिच पर उतारा. सलामी बल्लेबाज आजाद पहली ही गेंद पर फील्डर दिलीप सिंह राजपूत के हाथों रन आउट होकर पवेलियन लौट गये. दूसरे सलामी बल्लेबाज अमित यादव पिच पर टिके रहे. 24 गेंद पर 21 रन बनाये और अंकित के हाथों यह भी रन आउट हो गये. इसके बाद लगभग कोई भी बल्लेबाज बेहतर नहीं कर सका. सोनू सहवाग 12 गेंद खेलकर चार रन, नफीस 10 गेंद खेल सात रन, अमीर हमजा 23 गेंद पर 10 रन, ज्ञानेश्वर शर्मा छह गेंद पर चार रन, रजत चार गेंद पर दो रन ही अपनी टीम के लिए जोड़ पाये. अनुज और शब्बीर हुसैन शून्य पर रहे. सिंगरौली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवि यादव, सत्यम, शिवम, प्रिंस वर्मा ने एक-एक विकेट चटकाये. गाजीपुर टीम आठ विकेट खोकर कुल छह अतिरिक्त रनों के साथ 54 रन बना विपक्षी टीम सिंगरौली को 55 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रांजल स्मार्ट क्लब सिंगरौली ने सलामी बल्लेबाज के रूप में चंदन जयंत व दिलीप सिंह राजपूत को मैदान में उतारा. चंदन ने नाबाद रहते हुए 19 गेंद पर 15 रन बनाये, जबकि दिलीप सिंह मात्र तीन गेंद खेल एक रन बना ज्ञानेश्वर शर्मा के हाथों अपनी विकेट गंवा बैठे. विश्वजीत ने तीसरे नंबर पर उतर 12 गेंद पर 11 रन बनाये और आजाद के हाथों रन आउट होकर पवेलियन लौट गये. चौथे नंबर पर उतरे दीपक पासवान जयंत चंदन का साथ देते हुए 17 गेंद पर 22 रन जड़ कर नाबाद रहे. गेंदबाजी कर रहे गाजीपुर के ज्ञानेश्वर को एक विकेट हाथ लगी. कुल दो विकेट खो सिंगरौली ने छह अतिरिक्त रनों के साथ लक्ष्य को हासिल कर 55 रन बनाए और कप पर कब्जा जमा लिया. मैन ऑफ द सीरीज रहे करण मैच के अंत में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. वहां मैन आफ द सीरीज औरंगाबाद टीम के करण रहे. मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रांजल स्पोर्ट क्लब सिंगरौली के दीपक पासवान जयंत ने, बेस्ट बैट्समैन का खिताब प्रांजल स्पोर्ट क्लब सिंगरौली के चंदन जयंत ने, बेस्ट फिल्डर का खिताब इंडिया क्रिकेट क्लब के आर्यन ने, बेस्ट बॉलर का खिताब गाजीपुर के आसिफ ने, बेस्ट इनिंग का खिताब न्यू इंडिया के रोहित उर्फ धोनी ने अपने नाम किया. अतिथियों ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित फाइनल मुकाबले का उद्घाटन पूर्व जिला पर्षद सदस्य सीमा कुशवाहा ने किया. मैच के अंत में खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि शेरशाह सूरी उच्च माध्यमिक स्कूल के डॉ सत्येंद्र कुमार, अतिथि डॉ अभिषेक जायसवाल, रंगलाल गुप्ता, अनिल सिंह, उप मेयर सत्यवंती देवी, डॉ नलिन पुष्कर, बनारसी दादा, जितेंद्र नारायण, टाउन हाइस्कूल टूर्नामेंट के अध्यक्ष कुमार विजेता, सचिव विक्रांत कुमार, उपाध्यक्ष नंदजी सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, उप सचिव विशाल श्रीवास्तव सहित अन्य ने मेडल, शील्ड समेत फूल माला पहना सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें