11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्द बिगाड़ने वालों की खैर नहीं : डीएम

रामनवमी का नाम आते ही वर्ष 2023 का मंजर प्रशासन व पुलिस के साथ आमजनों की आंखों के सामने आ जाता है. 31 मार्च 2023 को शहर में पथराव व हल्की झड़प हुई थी.

सासाराम सदर. रामनवमी का नाम आते ही वर्ष 2023 का मंजर प्रशासन व पुलिस के साथ आमजनों की आंखों ने सामने आ जाता है. 31 मार्च 2023 को शहर में पथराव व हल्की झड़प हुई थी, तो दूसरे दिन एक अप्रैल 2023 को शेरगंज मुहल्ले के एक घर में बम विस्फोट हुआ था. गोली लगने से एक की मौत भी हुई थी, तो बम विस्फोट में मृतकों व जख्मियों की संख्या सीधे तौर पर पता नहीं चल सकी थी. पांच दिनों तक शहर में इंटरनेट सेवा बंद थी. इस हिंसा के दौरान चार प्राथमिकियां पुलिस ने दर्ज की थीं और करीब 80 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इस कांड से सबक लेते हुए इस रामनवमी पर जिला प्रशासन व पुलिस अति सतर्क होकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई. डीएम व एसपी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से ईद व रामनवमी में बेहतर विधि व्यवस्था संधारण व सख्त सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि पर्व कोई भी हो, आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए. लेकिन, पर्व के दौरान कुछ उपद्रवी, असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग कर आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. वे छोटी-छोटी बातों को बड़ा इश्यू बना देते हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखनी होगी. वहीं, बैइक में नगर पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी ने जिला प्रशासन से शहर में चिह्नित स्थलों पर नागरिक सुविधाओं की मांग की.

संवेदनशील जगहों पर चप्पे-चप्पे प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ईद को लेकर बाजारों में बहुत भीड़ होती है. भीड़ वाले जगहों के साथ मस्जिदों, चौक-चौराहा व गली मोहल्लों में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध होना चाहिए. इसके लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए मुस्तैद रहेंगे.

आवश्यकता पड़ने पर पैरामिलिट्री का भी होगा प्रयोग

डीएम ने कहा कि किसी भी हाल में ईद व रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना है. इसके लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल, उड़नदस्ता दल, स्टैटिक दल, लाठी दल बल के अलावा यदि आवश्यकता पड़ी, तो पैरामिलिट्री का भी प्रयोग किया जायेगा. इसी तरह डीएम ने रामनवमी में निकलने वाली शोभायात्रा-जुलूस, रूट चार्ट, लाइसेंस निर्गत, डीजे पर प्रतिबंध, सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें