14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukari: युवाओं के लिए FCI में नौकरी का खास मौका, 5043 पदों पर कर सकते हैं आवेदन

Food Corporation of India (FCI) यानी भारतीय खाद्य निगम में कर्मचारियों की बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरु हो रही है. संस्थान के द्वारा ग्रेड 3 के तहत गैर कार्यकारी पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर 5 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय खाद्य निगम (FCI) के द्वारा ग्रेड तीन के तहत गैर कार्यकारी पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. निगम के द्वारा 5043 पदों पर बहाली निकाली गयी है. इसके लिए भारतीय खाद्य निगम के आधिखारिक वेबसाइट पर एक सूचना जारी की गयी है. इन पदों पर आवेदन 6 सितंबर से शुरु होगी. योग्य अभ्यर्थी इसके लिए 5 अक्टूबर तक recruitmentfci.in पर आवेदेन कर सकते हैं. देखें नोटिफिकेशन.

उत्तर क्षेत्र में हैं सबसे ज्यादा पद

निगम के द्वारा निकाली गयी भर्ती में FCI डिपो और कार्यालयों में जूनियर इंजीनियर, टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर सहित 5043 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक निगम के द्वारा सबसे ज्यादा पद उत्र क्षेत्र में 2388 पदों पर आमंत्रित किये गए हैं. वहीं दक्षिण क्षेत्र के 979 पद, पूर्वी क्षेत्र में 778 पद, पश्चिम में 713 पद और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 185 पदों पर भर्तियां आमंत्रित की गयी है. निगम के द्वारा अपने नोटिफिकेशन में सभी क्षेत्रों में पदों की रिक्ती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है. अभ्यर्थी को आवेदन से पहले पूरे नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लेने की जरुरत है.

पदों के अनुरुप चाहिए योग्यता

भारतीय खाद्य निगम (FCI) के द्वारा निकाली गयी वैकेंसी में अभ्यर्थियों से पद के अनुरुप योग्यता मांगी गयी है. उदाहरण के लिए एजी-3 (लेखा) पद के लिए आवेदव करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विवि से वाणिज्य में स्नातक होना जरुरी है. वहीं एजी-3 सामान्य पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री के साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी है. साथ ही, आवेदन करने के लिए अलग-अलग पदों पर अलग-अलग उम्र सीमा तय की गयी है.

लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन

आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के बाद किया जाएगा. आवेदन करने के लिए सामान्य कोटि, ओबीसी और ईडब्यूएस कोटि के अभ्यर्थी को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांद कोटि के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें