छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए अप्लाइ की प्रक्रिया क्लोज कर दी गयी है. जेपीयू वोकेशनल विभाग द्वारा नामांकन के लिए आये आवेदनों का वेरिफिकेशन व स्क्रूटनी की जा रही है. 10 जुलाई तक वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए लिस्ट जारी कर दी जायेगी. 15 जुलाई के पहले नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर लेनी है. वोकेशनल कोर्स के निदेशक प्रो अजीत कुमार तिवारी ने बताया कि 25 जून तक वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ लिया गया है. अप्लाइ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी आवेदनों की जांच की जा रही है. जुलाई के दूसरे सप्ताह में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर देने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि वोकेशनल कोर्स तीन साल की अवधि का है. प्रोस्पेक्टस, फी स्ट्रक्चर सहित सभी जानकारी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
जेपीयू के 11 कॉलेजों में वोकेशनल विषयों में होगा नामांकन
वोकेशनल विषयों की पढ़ाई जेपीयू से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में होगी. जिसमें सारण, सीवान एवं गोपालगंज के 11 कॉलेज शामिल है. जेपीयू के विभिन्न कॉलेजों के अंतर्गत बीएमसी, बीबीए, बीसीए, बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ साइंस इन इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, बैचलर ऑफ साइंस इन एनवायरमेंटल साइंस, इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरी, कम्युनिकेटिव इंग्लिश, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फंक्शन इंग्लिश, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फंक्शनल हिंदी तथा बैचलर आफ आर्ट्स इन एडवरटाइजिंग सेल्स प्रमोशन एंड सेल्स मैनेजमेंट कोर्स में नामांकन के लिए अप्लाइ हुआ है.नामांकन के बाद आयोजित होगा इंडक्शन सत्र
विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत कॉलेजों में वर्ग संचालन शुरू कर दिया जायेगा. वर्ग संचालन के पहले छात्रों का इंडक्शन सत्र आयोजित होगा. जिसमें वोकेशनल कोर्स से जुड़ी सभी जानकारियां छात्रों को दी जायेगी. कई वोकेशनल कोर्स रेगुलर मोड में भी शामिल किये गये हैं. जिसकी जानकारी भी छात्र-छात्राओं को दी जायेगी. वहीं वोकेशनल कोर्स के वर्ग संचालन के लिए कॉलेज में अलग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का निर्देश भी दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है