छपरा (सदर) : कोरोना संकट से संक्रमण के दौर में दूसरे राज्यों में फंसे हुए लोगों को मदद पहुंचाने में सारण जिला पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर है. जिला प्रशासन अभी तक जिले के कुल 27102 अप्रवासियों के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किये गये लिंक पर आधार सहित फोटो अपलोड कर सहायता की मांग की गयी, जिसमें अब तक जिला प्रशासन द्वारा 17847 आवेदनों की अनुशंसा कर राज्य सरकार को भेजी गयी है. राज्य सरकार द्वारा इन सभी के खातों में एक-एक हजार रुपया डाला जा रहा है. छह अप्रैल को जिला प्रशासन द्वारा 8703 आवेदन अनुशंसित कर राज्य सरकार को भेज दिया गया है. राज्य सरकार के द्वारा एक क्लिक पर ही सभी के खातों में एक हजार रुपये की राशि डाल दी गयी है. इस कार्य में तेजी लाने के डीएम ने एक सेल का गठन किया है, जिससे प्राप्त आवेदनकों का शीघ्रता शीघ्र निष्पादन कर राज्य सरकार को अनुशंसा किया जा सके.
उत्तरप्रदेश की सीमा को सील कर किसी के प्रवेश पर पूरी तरह रोककोरोना संकट को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सारण जिले के उत्तरप्रदेश से लगने वाली सीमा, मांझी, रिविलगंज, एकमा प्रखंडों की सीमा को सील कर दिया गया है. ताकि दूसरे प्रांत को कोई भी व्यक्ति सारण में प्रवेश नहीं कर सके. यदि कोई व्यक्ति प्रवेश कर जाता है उसे सीमा पर स्थापित क्वेरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. इसके लिए सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ एवं सीओ को निर्देश दिया गया है. वहीं सीमा पर गश्ती भी बढ़ा दी गयी है. सभी गाड़ियों में पैसेंजर की जांच करने के साथ-साथ खाद्यान्न वाली गाड़ियों पर पैसेंजर लाने पर रोक है. डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है. जिला के बाहर से आये सभी लोगों की सूची प्राप्त कर उसका स्क्रीनिंग एक बार और करा ले. यदि कोई व्यक्ति सर्दी, खासी, बुखार से ग्रस्त है. तत्काल इसकी सूचना एमओआइसी को दिया जाये और संदिग्ध व्यक्ति को नमूना भी जांच करायी जाये. प्रत्येक पंचायत को पांच हजार रुपये की राशि बीएचएसएनसी मद में दी गयी डीएम के निर्देश पर सभी पंचायत में पांच-पांच हजार रुपये की राशि बीएचएनसी मद में उपलब्ध करायी गयी है.
जिसका उपयोग पंचायतों में साफ-सफाई एवं छिड़काव के लिए किया जा सके. यह कार्य मुखिया व एएनएम के माध्यम से करायी जायेगी. इसी प्रकार डीएम ने छपरा नगर निगम क्षेत्र व सात नगर पंचायतों को भी साफ-सफाई रखने व फॉगिंग कराने का निर्देश दिया है. साथ ही सब्जी मंडी में लग रही भीड़ को रोकने व सब्जी वाले दुकानदारों से सड़कों से कुछ दूरी पर ही दुकान लगाने का भी निर्देश दिया. अब तक सारण में 13506 व्यक्तियों को मिली चिकित्सा सुविधाकोरोना संकट को रोकने व सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने अबतक कुल 13506 व्यक्तियों को चिकित्सीय सहायता प्रदान की गयी है.
इनमें 10 हजार व्यक्तियों को होम क्वेरेंटाइन व 5758 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी है. इसके अलावा डीएम ने गठित सभी कोषांग सफलता पूर्वक कार्य कर रहें है. वहीं आम जनों को सूचना के आदान प्रदान में सहुलियत हो रही है. जिला आपातकालिन संचालन केंद्र 06152-245023 पर लॉकडाउन अवधि में 1626 कॉल, जिला नियंत्रण कक्ष के 06152-242444 पर 225 कॉल स्वास्थ्य विभाग सारण के नियंत्रण कक्ष 06152-244812 पर 984 पर कॉल, प्रखंड स्तरीय चिकित्सा केंद्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर 9743 कॉल प्राप्त हुए है. इसके अलावा चार हजार पुस्तकें, 16450 पंपलेट का वितरण भी कराने के साथ-साथ पंचायतों में बैठक कर लोगों को जागरूक किया गया है.
इसी प्रकार डीएम ने छपरा नगर निगम क्षेत्र व सात नगर पंचायतों को भी साफ-सफाई रखने व फॉगिंग कराने का निर्देश दिया है. साथ ही सब्जी मंडी में लग रही भीड़ को रोकने व सब्जी वाले दुकानदारों से सड़कों से कुछ दूरी पर ही दुकान लगाने का भी निर्देश दिया. अब तक सारण में 13506 व्यक्तियों को मिली चिकित्सा सुविधाकोरोना संकट को रोकने व सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने अबतक कुल 13506 व्यक्तियों को चिकित्सीय सहायता प्रदान की गयी है. इनमें 10 हजार व्यक्तियों को होम क्वेरेंटाइन व 5758 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी है. इसके अलावा डीएम ने गठित सभी कोषांग सफलता पूर्वक कार्य कर रहें है.
वहीं आम जनों को सूचना के आदान प्रदान में सहुलियत हो रही है. जिला आपातकालिन संचालन केंद्र 06152-245023 पर लॉकडाउन अवधि में 1626 कॉल, जिला नियंत्रण कक्ष के 06152-242444 पर 225 कॉल स्वास्थ्य विभाग सारण के नियंत्रण कक्ष 06152-244812 पर 984 पर कॉल, प्रखंड स्तरीय चिकित्सा केंद्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर 9743 कॉल प्राप्त हुए है. इसके अलावा चार हजार पुस्तकें, 16450 पंपलेट का वितरण भी कराने के साथ-साथ पंचायतों में बैठक कर लोगों को जागरूक किया गया है.